प्रकति में काफी अलग – अलग और अनोखी चीजें देखने को मिलती है। कुछ तो प्रकृति के दिए कुछ ऐसे नायब तोहफे है जिन्हें हमें देखकर काफी अच्छा लगता है फिर चाहे ये पेड़-पौधे और फूल हों या फिर जीव-जंतु। हर चीज को कुदरत ने काफी सोच – समझकर बनाया है। इनमें से कुछ जानवरों के बारे में तो हम इतना जानते भी नहीं हैं और जब पहली बार हमारी आंखों के सामने उनका कोई फोटो या वीडियो आता है, तो हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
इंटरनेट के इतना उपयोग में आने के बाद आज हमें कुछ चीजें ऐसी भी देखने को मिलती है जिनके बारे में ना हमने पहले कभी सुना है और ना ही पहले कभी देखा है। ऐसे ही एक वायरल हो रहे वीडियो में एक गिरगिट दिखाई दे रहा है, जो खूबसूरत रंगों में रंगा हुआ है। आपको देखकर यकीन ही नहीं होगा कि वाकई गिरगिट ही है क्योंकि कुदरत ने खुद ही इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है।
खूबसूरत गिरगिट को देख हो जायेगे हैरान
वायरल हो रहे वीडियो में एक बहुत ही सुंदर सा गिरगिट दिखाई दे रहा है. इसे एक शख्स ने हाथ में ले रखा है और आप देख सकते हैं कि इंद्रधनुष के सभी रंगो से सजा यह गिरगिट कुदरत का तोहफा ही है इसके शरीर पर सजा हर एक रंग परफेक्ट कॉम्बिनेशन में है।
किस प्रजाति का है यह अनोखा गिरगिट
इस जीव को पैंथर चमेलियन कहा जाता है. ये बड़ा और सुंदर गिरगिट सामान्य गिरगिटों की तरह ही रंग बदल सकता है। इसकी त्वचा पर खास सेल्स होती हैं, जिन्हें क्रोमैटोफोरस कहा जाता है। मादा पैंथर चमेलियन सिर्फ प्रेगनेंसी के दौरान ही रंग बदल सकती हैं।
Who can be a better painter than god 👌 pic.twitter.com/UhUgWRZCm6
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 10, 2022
इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया है और कैप्शन दिया है- भगवान से बेहतर पेंटर कौन हो सकता है? इस वीडियो को शेयर किये जाने के बाद 81 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 3 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है।