कल से ही समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हेलीकाप्टर को दिल्ली में रोके जाने की बात पर पूरी तरह से समाजवादी पार्टी बीजेपी को घेरने से पीछे नहीं हट रही हैं। जिसे लेकर अखिलेश ने कल बीजेपी सरकार पर हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचना था। लेकिन हेलीकॉप्टर तय समय पर उड़ान नहीं भर सका था।
हेलीकॉप्टर की रोक पर हुआ बड़ा खुलासा
समाजवादी पार्टी के पूर्व सीएम और अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोक कर रखे जाने के आरोपों के बाद एक और अहम खुलासा हुआ हैं। सूत्रों की माने तो खबर है की अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से नहीं बल्कि कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन की वजह से रोका गया था।
Akhilesh Yadav ने किया ट्वीट
हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद अखिलेश यादव ने करीब दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने आरोप लगाया की दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोक दिया गया है। और हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिल रही हैं।
अखिलेश यादव ने (Akhilesh Yadav) ट्विटर पर साफ शब्दों में लिखा, ”मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई BJP की ये हताशा भरी साजिश है. जनता सब समझ रही है.”