इसमें सोशल मीडिया पर एक लड़की का विडियो काफी वायरल हो रहा है, जो कि अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है I आपको बता दें कि अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह के समय 7:28 पर सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम के जवानों ने एक लड़की को मेट्रो स्टेशन की दिवार पर चढ़ते हुए और खुदकुशी करने की कोशिश करते हुए देखा है I
आपको बता दें कि सीआईएसएफ के जवान लड़की को दीवार पर खड़ा हुआ देखा, तो वह सभी घबरा गए और उस लड़की को समझाने की काफी कोशिश की गई I लड़की को दीवार पर चढ़ने से उतारने के लिए उसको मनाने के लिए सीआईएसएफ के जवानों ने कई प्रयास किए I इसके लिए उन्होंने लड़की को बातों में उलझा रखा और दूसरी तरफ दीवार के नीचे एक चादर लेकर सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए जिससे कि अगर लड़की छलांग लगाती हुई है, तो किसी तरह की अनहोनी की घटना ना हो I
इसके अथ ही वहा पर लोकल पुलिस और एंबुलेंस को भी कॉल किया कर बुला लिया गया I लेकिन जब जवान लड़की को समझा रहे होते हैं तभी लड़की दीवार से छलांग लगा देती है I गनीमत रही कि नीचे सीआईएसएफ के जवान कंबल लेकर खड़े थे लड़की उस कंबल पर आकर गिर जाती हो तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया जाता है I
लड़की के पैरों में चोट लगी है, लेकिन उसे किसी तरह की गंभीर हालत नहीं हुई है लड़की की हालत ठीक है I लोकल पुलिस पता लगा रही है क्या कि लड़की की खुदकुशी की वजह क्या है और उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है I इस समय सोशल मीडिया पर उसका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको आप यहां देख सकते हैं I