देश की लाइफ लाइन माने जाने वाले रेलवे में रोजाना ट्रेन्स में लाखों की संख्या में लोग सफर करते है। ट्रैन में सफर करते समय आपने ट्रैन में कुछ चीज देखी होगी। लेकिन हर चीज का मतलब आपको नहीं पता होगा। तो चलिए आज रेलवे से जुड़े कुछ फैक्ट्स हम आपके साथ शेयर करने वाले है। आपने देखा होगा कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे बड़े आकार में ‘X’ निशान बना होता है। इस निशान के बने होने का क्या अहम कारण है, आइए इसके बारे में जानते हैं।
ट्रैन के पीछे बने निशान के बारे में जाने
जिन लोगो ने ट्रैन में सफर किया है उन लोगो ने ट्रैन के पीछे गौर किया हो तो ट्रैन के पीछे X का निशान बना होता है यह निशान पिले या सफ़ेद रंग के कलर से बना होता है। आखिर यह निशान क्यों बना होता है? क्या यह निशान किसी प्रकर का साइन है ? इसके अलावा ट्रैन के पीछे के डिब्बे पर ‘LV’ लिखा देखा होगा इस निशान का मतलब क्या है ?
‘X’ निशान का क्या है मतलब?
ट्रेन के डिब्बे के पीछे बना निशान ‘X’ एक कोड होता है, जो सिक्योरिटी और सुरक्षा की दृष्टि से बनाया जाता है. हालांकि इसके कई मीनिंग हो सकते हैं। अगर किसी ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे ‘X’ नहीं है तो इसका मतलब है कि ट्रेन में कुछ प्रॉब्लम है या ट्रेन का कोई डिब्बा रह गया है। डिब्बे के पीछे ‘X’ नहीं दिखने पर रेलवे स्टाफ सतर्क हो जाता है. हालांकि आप एक यात्री के रूप में ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे ‘X’ देखकर संतोष कर सकते हैं कि ट्रेन में सबकुछ ठीक है।
‘LV’ का मतलब क्या है?
ट्रैन पर ‘X’ निशान के साथ एक बोर्ड भी लगा होता है जिस पर LV लिखा होता है. LV का मतलब है लास्ट व्हीकल. इसका अर्थ है आखिरी डिब्बा. ‘X’ निशान के साथ LV रेलवे कर्मचारियों को संकेत देता है कि यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है. अगर ट्रेन के आखिरी डिब्बे में LV लिखा नहीं दिखता है तो इसका मतलब है कि यह एक आपातकालीन स्थिति है. LV लिखा हुआ नहीं दिखने पर पता चल जाता है कि आखिरी के डिब्बे ट्रेन के साथ नहीं जुड़े हैं।