“राम राम” लिखकर बनाई ऐसी जबरदस्त स्केच पेटिंग, जिसने भी देखा खुले के खुले रह गए मुंह

Shri Ram Viral Sktch

हाल ही में एक लड़की का राम दरबार की पेंटिंग का वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें लड़की ने जिस अंदाज में इस पेंटिंग को पूरा किया है वह लोगों को काफी आकर्षित करने वाला है।

इंटरनेट पर कमाल की चीजें देखने को मिलती है यहां फनी ,इंटरेस्टिंग और भावुक करने वाली अलग-अलग तरह की चीजें देखने को मिलती है। इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहां इंसान घंटों तक बंध कर एक जगह बैठा रह सकता है यहां कुछ ऐसी भी हैरान करने वाली चीजें देखने को मिलती है जो लोगों का ध्यान अपनी और खींचती नजर आती है। अभी ऐसे ही एक लड़की की जबरदस्त पेंटिंग लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती दिखाई दे रही है। जोधपुर की इस कलाकार का नाम डॉ शिवानी मांडा (Dr Shivani Manda)  बताया जा रहा है जिन्होंने शानदार स्केचिंग स्टाइल में बिना पेंटब्रश या रंगीन पेंसिल का उपयोग करें ’राम ’शब्द को एक लाख 11 बार बार-बार लिखकर पेंटिंग बनाई है।

राम दरबार की स्केच पेंटिंग हुई वायरल

shri ram viral sketch

महिला ने अपनी ड्राइंग को पूरा करने के लिए विभिन्न रंग के स्केच पेन की मदद से इस तस्वीर को तैयार किया है। कलाकार ने इस लंबी प्रक्रिया को वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स को दिखाया कि कैसे उन्होंने इस स्केच को पूरा किया है। शिवानी का यह वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद अब तक 9.5 मिलियन बार देखा जा चुका है और 1.1 मिलीयन लाइक्स और कमेंट इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं।

वीडियो पर लोगों ने दिए जमकर रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DrShivani Manda (@sketch_for_stray_)

इंस्टाग्राम कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार काम. आपके महान काम को सलाम. यह आसान नहीं है. आपके धैर्य की सराहना करता हूं.’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, बहुत बहुत सुंदर. यह बहुत बढ़िया है.’ एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, ‘क्या प्रतिभा है. इतनी सुंदर.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह, यह शानदार है.’ वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘अद्भुत कला है. बेहद ही कम देखने को मिलती है.’ कुछ अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स ने इमोजी का इस्तेमाल करते हुए प्रतिक्रिया दी है।

Back To Top
error: Please do hard work...