बॉलीवुड की रंगीन दुनिया को आप बहुत अच्छे से जानते हैं। ऐसे ही बॉलीवुड को लोग ग्लैमर की दुनिया नहीं बोलते। हम आपके लिए बहुत सी खबरे लाते हैं आज भी हम फ़िल्मी दुनिया की ऐसी ही कुछ नयी खबर लाये हैं। बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मे आती है कुछ फिल्मे हिट होती है कुछ फ्लॉप होती है और कुछ कुछ तो बहुत सुपरहिट होती हैं, जो इतिहास बना देती हैं। आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस फिल्म का नाम शोले हैं। आप तो फिल्म का नाम जान के ही समझ गए होंगे की कितनी बेहतरीन फिल्म थी शोले। शोले फिल्म ने इतिहास रचा था। शोले फिल्म का हर किरदार चाहे वह जय-वीरू हो या गब्बर, बसंती या फिर ठाकुर, सभी ने क्या खूब एक्टिंग की हैं और आज भी लोग इस फिल्म के डायलॉग आज भी लोगो की जुबान पर रहते हैं। एक समय था जब शोले ज्यादा नहीं चली थी और इसके निर्माता को बहुत झटका लगा था। लेकिन कुछ दिनों बाद फिल्म ऐसी चली की सारे रिकार्ड्स तोड़ गयी।
अब के समय में शोले जैसी फिल्म बनना बहुत मुश्किल हैं। शोले फिल्म के टाइम बहुत से किस्से हुए थे, उन्ही में से एक किस्सा हम आज आपसे शेयर करने जा रहे हैं, जिसे सुन के आप हैरान रह जायेंगे। शोले फिल्म में जय का किरदार निभाने वाले कलाकार अमिताभ बच्चन थे और यही अमिताभ बच्चन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्ट्रेस को प्रेग्नेंट कर दिया था। आप जो सोच रहे हो वो ये एक्ट्रेस नहीं है, रेखा वह एक्ट्रेस नहीं हैं।
दरअसल बात यह है की इस फिल्म के समय जया और अमिताभ को प्यार हो गया था और उन्होंने शादी का फैसला किया। जया में अमिताभ को वो खूबी मिली जिसकी उन्हें तलाश थी। फिर क्या था दोनों ने शादी करली, इस फिल्म के समय दोनों की शादी हो गयी थी और जया प्रेग्नेंट थी। जी हाँ जया ने प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी फिल्म की शूटिंग की। शोले की शूटिंग के समय जया श्वेता बच्चन की माँ बनी थी।
यह भी पढ़े : डायरेक्टर साजिद खान पर करिश्मा का बड़ा आरोप, बहन से कहा था टॉप उतारो और की ऐसी हरकत।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…