अमिताभ बच्चन का नाम फिल्मो की दुनिया में बड़े आदर के साथ लिया जाता है। लेकिन इनके साथ होने वाले किसी भी छोटे बड़े इंसिडेंट को लोग काफी ध्यान पूर्वक देखते है। हाल ही में खबर आयी है, की उनकीक लग्जरी कार Rolls Royce को सीज किया गया है। परिवहन विभाग ने बेंगलुरु में उनकी कार को लेकर कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है की, कार बिजनेसमैन यूसुफ शरीफ का ड्राइवर चला रहा था। बेंगलुरु में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई के चलते उनकी रोल्स रॉयस, फेरारी और पोर्श जैसी 10 से अधिक लग्जरी कारें जब्त कर लीं है। खास बात यह है कि इनमें से एक कार अमिताभ बच्चन के नाम पर दर्ज है।
इन सभी कारो को इसलिए जब्त किया गया है, क्युकी इन सभी कारो का रोड टैक्स जमा नहीं किया गया था। परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया और 10 से अधिक लग्जरी कारों को जब्त कर लिया। यह सभी कारे काफी महंगी बताई जा रही है।
अधिकारियों ने शहर में नियमों को तोड़ने, जाली दस्तावेज का प्रयोग करने और बिना रोड टैक्स वाली कारों के मालिकों पर यह कर्रवाई की है। यह सभी कार्यवाही वीकेंड के दौरान शहर के पॉश इलाकों में की गयी। यह कारे वही पार्क की हुई दिखाई दीं, पुलिस ने इन लग्जरी कारों के नंबर नोट कर लिए और इन कारों के रोड टैक्स, इससे जुड़े दस्तावेज की जांच की। जिसमे जिन कारो के रोड टैक्स बाकी है, या बिना आयात शुल्क वाली, झूठे पंजीकरण वाली, जाली दस्तावेज आदि कारो की जांच कर उन्हें जब्त किया गया। इसमें अमिताभ की कार भी शामिल है। कुछ साल पहले अपनी रोल्स रॉयस फैंटम बेच दी थी, जो उन्हें फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट में दी थी।
अमिताभ ने 2019 में 3.5 करोड़ रुपये की फैंटम को बेंगलुरु के बिजनेसमैन यूसुफ शरीफ उर्फ स्क्रैप बाबू को बेच दी थी। लेकिन युसूफ ने दस्तावेज में कार के मालिक के रूप में अपना नाम नहीं लिखवाया और कार चलाने लगे। इसलिए उस कार को पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। जिसके बाद ड्राइवर आरटीओ ऑफिस गया और अधिकारियों से कार छोड़ने की रिक्वेस्ट की, लेकिन उन्होंने पहले इसके टेक्स को भरने के लिए कहा है।