आज हम बॉलीवुड के उस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बहुत अच्छे से जानते हैं। आज हम को अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं, जिन बातो की वजह से आज भी अमिताभ को अपने आप पर अफ़सोस होता हैं। जैसा की आप जानते है अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में एक नाम ही नहीं एक बहुत बड़ी हस्ती हैं।
इन्होने अपने अंदाज से पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया हैं। अमिताभ जी का जन्म स्थान उत्तरप्रदेश के इलाहबाद जिले का हैं, उनके पिताजी हरिवंशराय बच्चन हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। अमिताभ का नाम उनके पिता ने पहले इंकलाब रखा था, लेकिन उनके पिता के साथ रहे कवि के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया। अमिताभ को पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा गया हैं।
आईये हम देखते है ऐसी क्या गलती हुई अमिताभ जी से जिसका अफ़सोस वह आज भी मनाते हैं।
फिल्म बूम में काम करना
अमिताभ जी का कहना है की इस फिल्म में काम करना उनके जीवन की बहुत बड़ी भूल हैं, क्योकि यह बी ग्रेड फिल्म थी। लेकिन अमिताभ जी के पास काम नहीं होने के कारण उन्होंने इस फिल्म में काम किया था और उसके बाद उन्हें बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।
फिल्म निशब्द
दरअसल इस फिल्म में काम करना उनकी दूसरी भूल थी, इसकी वजह यह है की अमिताभ ने इस फिल्म में अपने से 20 साल छोटी लड़की के साथ बोल्ड सीन दिए। जिससे उनको आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
मीडिया से बवाल
अमिताभ जी ने एक इंटरव्यू में बताया था की उनका एक बार मीडिया से बवाल हो गया था, जिसकी वजह यह थी की एक पत्रिका में उनके खिलाफ कई गलत बाते थी। उसके बाद अमिताभ ने इस पत्रिका को बंद करवाने की कोशिश की और मामला उल्ट गया था।
राजनीती जॉइन करना
साल 1984 में अमिताभ जी कांग्रेस पार्टी से खड़े हुए थे और वह जित भी गए थे। फिर तीन साल बाद उन्होंने कहा की यह फिल्ड मेरे लिए सही नहीं है क्योकि इस क्षेत्र में कोई भावनाये नहीं हैं।