वायरल हो रहे वीडियो में एक कलाकार की कला को देखकर आपका दिल खुश से झूम उठेगा कैसे यह कलाकार मिट्टी से बजरंगबली को बना देता है।
सोशल मीडिया के जरिए लोग अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते नजर आते हैं। लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए सोशल मीडिया एक काफी अच्छा प्लेटफार्म गया है। हाल ही में एक आर्टिस्ट की कला को देखकर आप भी उसकी तारीफों के पुल बांधते नजर आएंगे। वीडियो सोशल मीडिया के ट्विटर पर शेयर किया गया है।
मिट्टी और रेत से की गई कलाकारी
इस वीडियो में एक शख्स अपने घर की छत पर ढेर सारी मिट्टी और बालू को बिखेरते नजर आता है। स्टार्टिंग में वीडियो को देखने पर यह समझ पाना काफी मुश्किल है कि आर्टिस्ट आखिर में बनाना क्या चाहता है लेकिन धीरे-धीरे उसकी कला निखरकर सामने आने लगती है।
आर्टिस्ट अपने आर्ट के जरिए भगवान हनुमान की कमाल की पिक्चर बनाता नजर आता है। इसे देखकर लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं। कई हनुमान भक्त तो इस कलाकार के फैन बन गए हैं। अपनी आर्ट और परफेक्शन से किए गए काम से यह बता चल रहा है कि यह आर्टिस्ट काफी मजा हुआ है।
वीडियो ने जीता कई लोगों का दिल
सियावर राम चंद्र की जय… पवनसुत हनुमान की जय…#Trending #viralvideo #TrendingNow #trendingvideos pic.twitter.com/s7PaTwh7y6
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 12, 2022
इस वीडियो ने कई लोगों (Social Media Users) का दिल जीत लिया ।वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग खुद को आर्टिस्ट की तारीफ करने से नहीं रोक पाए ।कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों का दिन बना दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किए गए महज 15 सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों को सरप्राइज करके रख दिया है।