वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अजगर को अपने हाथ में उठाए हुए हैं और अजगर उसे जगह-जगह काटते नजर आ रहा है।
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें सांपों से डर नहीं लगता और वहां उनके सामने कोबरा, अजगर, एनाकोंडा कुछ भी आ जाए उन्हें काबू कर लेते हैं। सोशल मीडिया पर अभी एक शख्स से जुड़ा ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है। जिसमें शख्स अजगर को अपने हाथ में उठा लेता है लेकिन अजगर को उसकी हरकत पसंद नहीं आती और वह उसे बार-बार डसने की कोशिश करता है। सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है शख्स का नाम निक बताया जा रहा है।
अजगर ने किया निक पर हमला
वीडियो में देखे जा रहे शख्स का नाम निक बताया जा रहा है निक एक एनिमल लवर है और वहां वाइल्ड लाइफ से जुड़े काफी वीडियोस इंटरनेट पर पोस्ट करते रहते हैं। अभी देखें जा रहे इस वीडियो में भी वह अपने हाथ में अजगर को पकड़े हुए है और उसे काबू किए हुए है। लेकिन अजगर कई जगह उसे बार-बार काटने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। शख्स को काफी बार काटने के बाद भी कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है इसे देख कर लग रहा है कि अजगर के जहरीले दांत तोड़ दिए गए हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को निक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल nickthewrangler पर अपलोड किया है. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।