Animal Viral Video : क्या स्मोकिंग कर रही है ये चिड़िया? मुंह से निकला धुआँ कैमरे में हुआ कैद

Bird Viral Video

प्रकृति ने काफी सुंदर-सुंदर चीजें बनाई है। कुछ चीजें इतनी सुंदर होती है कि लोग उन्हें देखकर वाह कर उठते हैं। हाल ही में एक पक्षी का वीडियो (Animal Viral Video) इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है जिसमें एक चिड़िया अपना मुंह खोले दिखाई दे रही है। हैरानी की बात तो यह है कि चिड़िया के मुंह से धुआँ निकल रहा है इसी बीच किसी ने इस चिड़िया को देखकर यह भी लिख दिया क क्या यह स्मोकिंग कर रही है। लेकिन सच्चाई क्या है आइए जानते है ।

बेहद सुंदर पक्षी है बेल बर्ड

Bird Funny Video

इस तस्वीर को इंडियन रेलवे के एक अधिकारी अनंत रुपनगुडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा कि यह एक स्मोकिंग बर्ड है। उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे इसके मुंह से धुआँ निकलता है।

दिखने में बेहद ही सुंदर है बैल बर्ड

वीडियो में दिख रहा पक्षी दो रंगों का है । इसका पूरा शरीर सफेद रंग का और चेहरे से गले तक का हिस्सा अलग रंग का है जो कि उसी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। इस अनोखे और बेहद सुंदर पक्षी के फोटोग्राफर ने काफी क्लोजअप शॉट लिए हैं।

ब्राजील में पाया जाता है यह पक्षी

यह वीडियो कब और कहां का है इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई लेकिन इस तरह के पक्षी मुख्यता ब्राजील में पाए जाते हैं जिन्हें बेलबर्ड के नाम से जाना जाता है यह पक्षी अपने मुंह से प्राकृतिक तौर पर स्मोक निकालते हैं इसलिए इन्हें स्मोकिंग बर्ड के नाम से भी जाना जाता है इस पक्षी को अपने मुंह से इस तरह धुंआ निकालते देख सभी लोग हैरान हो रहे हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...