प्रकृति ने काफी सुंदर-सुंदर चीजें बनाई है। कुछ चीजें इतनी सुंदर होती है कि लोग उन्हें देखकर वाह कर उठते हैं। हाल ही में एक पक्षी का वीडियो (Animal Viral Video) इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है जिसमें एक चिड़िया अपना मुंह खोले दिखाई दे रही है। हैरानी की बात तो यह है कि चिड़िया के मुंह से धुआँ निकल रहा है इसी बीच किसी ने इस चिड़िया को देखकर यह भी लिख दिया क क्या यह स्मोकिंग कर रही है। लेकिन सच्चाई क्या है आइए जानते है ।
बेहद सुंदर पक्षी है बेल बर्ड
इस तस्वीर को इंडियन रेलवे के एक अधिकारी अनंत रुपनगुडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा कि यह एक स्मोकिंग बर्ड है। उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे इसके मुंह से धुआँ निकलता है।
दिखने में बेहद ही सुंदर है बैल बर्ड
वीडियो में दिख रहा पक्षी दो रंगों का है । इसका पूरा शरीर सफेद रंग का और चेहरे से गले तक का हिस्सा अलग रंग का है जो कि उसी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। इस अनोखे और बेहद सुंदर पक्षी के फोटोग्राफर ने काफी क्लोजअप शॉट लिए हैं।
ब्राजील में पाया जाता है यह पक्षी
Popularly called the smoking bird – such a beauty! Wonder what it’s actually called! #birds #amazing pic.twitter.com/QUrI9CQqZI
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) October 12, 2022
यह वीडियो कब और कहां का है इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई लेकिन इस तरह के पक्षी मुख्यता ब्राजील में पाए जाते हैं जिन्हें बेलबर्ड के नाम से जाना जाता है यह पक्षी अपने मुंह से प्राकृतिक तौर पर स्मोक निकालते हैं इसलिए इन्हें स्मोकिंग बर्ड के नाम से भी जाना जाता है इस पक्षी को अपने मुंह से इस तरह धुंआ निकालते देख सभी लोग हैरान हो रहे हैं।