जंगल में आपने अक्सर देखा है कि खूंखार जानवरों का ही राज चलता है और हम जानवर से सभी तरह के जानवर जंगल में डरते हैं I क्योंकि अगर जानवर जंगल में अपना शिकार किसी को भी बना लेते हैं I इसमें जंगल के राजा शेर का सामना करने की हिम्मत कहीं जानवर में नहीं होती है I
लेकिन इस समय एक जंगल का किस्सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेरों का सामना करते हुए एक भैसे को देखा जा सकता है I सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आप की आंखों पर भी आपको भरोसा नहीं होगा I
इसमें दर्जन और शेर एक भैंस का शिकार करने की कोशिश कर रहे होते हैं लेकिन वह भैंस हारने को तैयार नहीं है और शेरों के झुंड का अकेली भी सामना करने लग जाती है I एक भैंस को जमीन पर गिरा कर उसका शिकार करने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं I
लेकिन जब भेंसे की जान पर बन आती है तो वह अकेले ही शेरों के झुंड से हिम्मत के साथ लड़ने लग जाता है I इसके बाद अकेला वैसा ही शेरों के झुंड पर भारी पड़ जाता है वीडियो में दिखा जा सकता है I कि किस तरह से भेंसे को चारों ओर से घेर रखा है और निशा अचानक फुर्ती से उठता है और शेरों के बीच से निकलकर तेजी से भाग जाता है I
शेरों का झुंड एक बार फिर भेंसे के पीछे भागता है, लेकिन थोड़ी दूर भागने के बाद ऐसा गुस्से से बुलाता हुआ पलटकर वार करने लगता है इससे शेरों की हालत खराब हो जाती है I उसी समय वहा भैंसों का झुंड आ जाता है जहां से भैंसों का झुंड देखकर शेर अपना कदम पीछे हटा लेती है और वहां से जाने में ही अपनी भलाई समझते हैं I
विडियो को @iftirass नाम के ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया जिसको अभी तक नहीं लोगों द्वारा देखा जा चुका और इस पर कई तरह के कमेंट से भी किए जा चुके हैं I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…