आज हम आपको “शार्क टैंक इंडिया” के बारे में बताने जा रहे है यह इन दिनों देश में छाया हुआ है, शो में दिखाई देने वाले सभी जज अब सेलिब्रिटी बन गए है। हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में शार्क टैंक इंडिया की पूरी टीम अपने परिवार के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी।
आज हम बताने जा रहे है की इस दौरान शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल की पत्नी हर किसी का आकर्षण का केंद्र रही। अनुपम की पत्नी की खूबसूरती देख सब उनके दीवाने हो गए है और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अनुपम मित्तल की पत्नी के बारे में बताने जा रहे है।
अनुपम मित्तल की पत्नी का नाम आँचल कुमार है और यह एक मोडल है और खास बात यह है की यह 2010 में बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा भी रह चुकी है। 1999 में आंचल कुमार ने ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल प्रतियोगिता जीती और इसी के साथ उन्होंने रेक्सोना, सनसिल्क और बॉम्बे डाइंग जैसे ब्रांडों के लिए कमर्शियल असाइनमेंट भी किए हैं।
आँचल ने कुछ म्यूजिक वीडियो भी किये है, बहुत कम लोग जानते है की आँचल ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मो में भी काम किया है जैसे अभिषेक बच्चन की ब्लफमास्टर और कंगना रनौत की फैशन। आँचल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है। साल 2013 में आँचल ने शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल से शादी की और अब उनकी एक बेटी भी है।