स्टार प्लस पर आ रहा सीरियल ‘अनुपमा’ नया मोड़ लेने वाला है। इस सीरियल में अनुपमा अपने जीवन में आत्मसम्मान और आत्मनिर्भर होने के लिए अपनी लड़ाई लड़ती है। सीरियल में अनुपमा के किरदार में रुपाली गांगुली है। अनुपमा के पति के किरदार में सुधांशु पांडे है जिन्हें सीरियल में वनराज शाह नाम दिया गया है।
सीरियल ‘अनुपमा’ अब एक नये मोड़ पर आ चुका है काफी नये – नये ट्विस्ट शो में हर दिन देखने को मिल रहे हैं। शो में अनुपमा की डांस अकादमी खुलने से उसकी जिन्दगी पुरी तरह बदलने वाली है।
शो में दिलचस्प बात यह भी है कि वनराज शाह और काव्या (Madalsa Sharma) की नौकरी जा चुकी है। वहीं अनुपमा की डांस एकेडमी खुल गई है। लेकिन अब इस सब के बीच बापूजी एक बड़ी उलझन में फंसते नजर आने वाले हैं। आइये जानते हैं कैसे
वनराज खोलेगा अनुपमा के डांस क्लास में कैफ़े
यह तो शो में साफ हो चुका है कि अब अनुपमा को अपने जीवन में सफलता मिलने वाली है। पहले देखा गया था कि अनुपमा की डांस एकेडमी तैयार है जहां वह काफी खुश और उत्साहित हैं। अनुपमा ने बा और बापू जी को भी अपनी डांस अकादमी का हिस्सा बनाने का डिसाइड किया है। जहां बापूजी अकाउंट डिपार्टमेंट को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और बा एकेडमी की प्रिंसिपल बनने जा रही हैं।अनुपमा वनराज को अपनी नृत्य अकादमी में एक कैफे खोलने का प्रस्ताव भी देती है जहां उसे अपना केबिन मिलेगा।
शो में बहुत जल्दी एक नई एंट्री दिखने वाली है यह नई एंट्री अनुपमा के डांस पार्टनर की होगी। इस नए शख्स के संग अनुपमा की केमिस्ट्री बापूजी को बड़ी दुविधा में डालने वाली है।
समर और अनुपमा में होगा झगड़ा
आने वाले एपिसोड में अनुपमा के लाडले बेटे समर से भी उसकी लड़ाई होने वाली है। क्योंकि अनुपमा ने वनराज शाह को अपनी डांस अकादमी में एक छोटा सा कैफे खोलने की सलाह दी है। समर को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आती। इसलिए समर अनुपमा को ये एहसास दिलाने की कोशिश करता है कि वनराज ने आज तक अनुपमा की इज्जत नहीं की और ना ही उसे समझा है। तो अब वह वनराज शाह को क्यों सपोर्ट कर रही है?
अगले एपिसोड में देखने लायक बात यह होगी कि वनराज शाह अब अनुपमा की बात मानेगा या अपनी पत्नी काव्या की सलाह पर राखी की गुलामी को राजी होगा। हालांकि अनुपमा के इस फैसले से बा और बाबूजी काफी खुश नजर आएंगे लेकिन अभी काव्या का रिएक्शन देखना बाकी है।
View this post on Instagram