आपको बता दे की इन दिनों टीवी शो “अनुपमा” काफी फेम में चल रहा है और इस शो में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की एंट्री ने शो में कोहराम मचा दिया है। शो में बताया गया है की अनुज हमेशा से ही अनुपमा को चाहता है और इस बात का अंदाजा कहि न कहि वनराज को भी है और यही वजह है की अब उसे जलन हो रही है।
पर आज हम आपको अनुज यानि गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की असल जिंदगी के बारे में बताने जा रहे है। वह असल जिंदगी में शादीशुदा है और बड़ी ही खूबसूरत एक्ट्रेस के पति है। इस शो में दिलचस्प मोड़ आया है अनुज और अनुपमा (Anupama) दोनों कॉलेज मेट थे और उस दौरान उनके मन में भावनाये थो और अब एक बार फिर वह अनुपमा के जीवन में वापस आ गये है।
शो में बताया है की अनुज अनुपमा से बहुत प्यार करते है और पिछले 26 सालो से वह अनुपमा का इंतज़ार कर रहे है पर असल जिंदगी में अनुज यानि गौरव की शादी हो चुकी है और उनकी बड़ी ही हसीन पत्नी है। इनकी पत्नी टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस आकांशा चमोला (Akansha Chamola) है और इन्होने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है।
इनकी पत्नी आकांशा को पॉपुलैरिटी ‘स्वरागिनी’ से मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘भूतू’, ‘भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना, वेलीनाक्षरम शोज में भी काम किया है। यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इनका इंस्टाग्राम अकाउंट बोल्ड फोटोज और वीडियोस से भरा हुआ है। गौरव और आकांशा की मुलाकात एक ऑडीशन के समय हुई थी फिर इनकी दोस्ती हुई फिर 2016 में दोनों ने शादी कर ली।