आज हम आपसे टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के बारे में बात करने जा रहे है, आप जानते ही है इन्होने सीरियल “अनुपमा” से लोगो के बिच काफी सुर्खियां बटोरी है। और तो और अब दर्शक उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे है, शो अनुपमा टीआरपी की टॉप लिस्ट में शामिल है और रुपाली का फैंस की और से क्रेज देख कर उनका हर पोस्ट काफी वायरल जाता है।
आज हम आपको बताने जा रहे है की रुपाली को हाल ही में एक सैलून के बहार स्पॉट किया गया है और हमेशा की तरह फोटोग्राफर्स को पोज देने वाली रुपाली ने इस बार फोटो लेने से मना कर दिया। वीडियो में सेलून के बहार मौजूद पैपराजी को रुपाली अपनी फोटोज वीडियो लेने से मना कर रही है।
इसकी वजह जानकर आपको बड़ी हैरानी होगी, इसकी वख यह थी की उन्होंने सिर पर तेल लगा रखा था। जैसे ही उन्होंने पैपराजी को देखा उन्होंने अपना चेहरा छुपा लिया और फिर कहा “मैने तेल लगाया है”। फोटोग्राफर्स उनसे कहते हैं कि बस एक सेकेंड लगेगा फोटो लेने में, वह अच्छी दिख रही हैं।
पर रुपाली मानती नहीं है और कहती है, मुझे बस 20 मिनट दो में आती हूँ फिर मैने बालो में तेल लगाया हुआ है। उसके बाद वह सेलून चले जाती है, यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रूपाली का रिएक्शन देख यूजर्स कह रहे हैं ‘ये प्रॉब्लम सबके साथ है।’ एक यूजर कहती हैं, ‘हर लड़की की यही प्रॉब्लम है’।