बॉलीवुड में आये दिन नए नए किस्से आते रहते है। हाल ही में बॉलीवुड के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती टीवी के पॉपुलर शो “अनुपमा” के सेट पर देखे गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस शो में उनकी बहु मदालसा का भी रोल है। मिथुन ने सेट पर अपनी बहु के साथ साथ लिड स्टार एक्ट्रेस अनुपमा यानि रुपाली गांगुली से भी मुलाकात की थी।
मुलाकात के साथ साथ मिथुन के साथ यहाँ सब ने काफी सारी फोटोज भी क्लिक की। इतना ही नहीं रुपाली ने मिथुन के साथ क्लिक की हुई फोटो शेयर करते हुए एक नोट भी शेयर किया। इस नोट में रुपाली ने शेयर करते हुए लिखा की वह बतौर एक्ट्रेस एक बार मिथुन के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी है। रुपाली मिथुन से उम्र में लग़भग 27 साल छोटी है।
यह फिल्म साल 1996 में आयो थी, जिसका नाम “अंगारा” था और रुपाली इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस थी। उस फिल्म में रुपाली ने गुलाबी का किरदार निभाया था। खास बात यह है की यह फिल्म उस समय के मशहूर डायरेक्टर रुपाली के पिता अनिल गांगुली द्वारा ही डायरेक्ट की गयी थी। रुपाली ने बताया की फिल्म के सेट पर उन्हें मिथुन और उनके पापा से बहुत डांट पड़ती थी।
आपको जानकर हैरानी होगी की रुपाली ने मात्र 4 साल की उम्र से कैमरा के सामने परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। उस फिल्म का नाम “साहब” था और वह 1985 में आयी थी। बात करे रुपाली की पर्सनल लाइफ की तो साल 2013 में उन्होंने अश्विन वर्मा से शादी कर ली थी और दोनों का एक बेटा रुद्रांश है। आश्विन और रुपाली शादी के करीब 12 साल पहले से एक दूसरे को जानते थे दोनों एक दूसरे के अच्छे फ्रेंड थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन दोनों की कोर्ट मैरिज हुई थी और रुपाली ने बताया की शादी वाले दिन आश्विन ने उन्हें बहुत इंतज़ार करवाया था, क्योकि वह रास्ता भटक गए थे। रुपाली अभी अपने पति, सास और बेटे के सतह मुंबई में रहती है। रुपाली ने साल 2000 में आये टीवी सीरियल सुकन्या से शुरुवात की थी उसके बाद टीवी के मशहूर शो संजीवनी से उन्हें टीवी जगत में पहचान मिली।