
इन दिनों अपर्णा ने बीजेपी में शामिल होकर सभी को चोंका दिया है I इसके साथ ही बीजेपी में और भी नेता शामिल हुए है, जिसमे समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और अन्य कुछ नेता शामिल है I यह सब काम बीजेपी द्वारा समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के परिवार में सेंधमारी कर किया गया है I उन्होंने ही अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को अपनी पार्टी में शामिल किया था I इस उपलब्धि को बीजेपी अपने लिए बेहतर मान रही है I दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कहा की “मुझे इस बात की खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है”।
अपर्णा यादव ने की मुलायम सिंह यादव से मुलाकात
आपको बता दे की अपर्णा यादव बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने के लिए गई थी, पर उन दोनों के बिच काफी बातचीत हुई है I इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है I टीवी इंटरव्यू में अपर्णा यादव ने नेता जी से हुई बातचीत का खुलासा किया है और उनके बिच हुई बातचीत को उन्होंने बताया है I
अपर्णा यादव जी न्यूज़ यूपी/ यूके के एक प्रोग्राम में शामिल हुई, यहा उनसे सवाल किया गया कि जब बीजेपी ज्वाइन करने के बाद नेता जी से मिलने गई थीं, तब क्या बात हुई, उन्होंने क्या आशीर्वाद दिया आपको?
इस बात पर अपर्णा यादव ने बताया की भारतीय परिवार में जब लड़की का विवाह हो जाता है तो ससुर पिता तुल्य हो जाते हैं। उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैं उनके सामने अपनी बात रखती हूं और उनकी बातें सुनती हूं।
अपर्णा यादव ने इसके आगे यह भी बताया की नेता जी (मुलायम सिंह यादव) कभी महिलाओं को रोकते नहीं हैं। उन्होंने मुझे किसी भी बात के लिए कभी नही रोका नही है I अपर्णा यादव ने सवाल के जवाब में कहा कि नेता जी ने मुझे समझाने की कोशिश की, वो राजनीति अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने इस पर कहा की, परिवार एक तरफ है, राष्ट्रवाद एक तरफ है। मेरे लिए परिवार से ज्यादा राष्ट्रवाद की अहमियत है इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो गई। अब देखना है, की इनके बीजेपी में शामिल होने के बाद इन्हें कितना फायदा मिलता है।