बालीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रयानी अपनी बोल्डनेस के लिए इंटरनेट पर छाई रहती है।हाल ही में जॉर्जिया को जिम के बाहर वर्कआउटसेशन के बाद मुंबई में पपेरोजी ने स्पॉट किया । जिसमें वह काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही है ।
मॉडल जिम से बाहर आने के बाद पपेरोजी को काफी बोल्ड लुक में पोज देते नजर आ रही है ।वर्कआउट के बाद जिम से बाहर आने के बाद जॉर्जिया काफी बिंदास अंदाज में टॉप उतार कर कमर पर बांधे हुए दिखाई दे रही है ।
उनके इस लुक को देखकर लोग मलाइका के साथ कंपेयर करते नजर आ रहे हैं।
टॉप उतारने के बाद एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ब्रालेट में बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ती नजर आ रही है ।जॉर्जिया इस अंदाज में काफी हॉट और हसीन लग रही है । उम्र का काफी बड़ा फासला होने के बाद भी लोग दोनो की जोड़ी को काफी पसंद है । बता दे अरबाज जॉर्जिया से उम्र में 22 साल बड़े हैं । जहां अरबाज खान 54 साल के हैं तो वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड और इंटरनेशनल मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी 32 साल की हैं. हालांकि, फैंस को उम्र के इस फासले के बाद भी दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत और प्यारी लगती है.एक्ट्रेस के ज्यादातर बोल्ड लुक लोगो को काफी पसंद आते है।इसके साथ ही हर किसी को कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।