आज हम आपसे टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के बारे में बात करने जा रहे है, दरअसल इन्होने अपने पिता के जन्मदिन पर अपनी कूल 9 फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में से उनकी पहली फोटो काफी ग्लैमरस है इसमें इन्होने वन पीस ड्रेस पहना है और शर्ट पहन रखा है जिसके बटन खुले हुए है साथ ही उनके हाथ में फेक्चर बंधा हुआ है।
इसी के साथ उन्होंने बूट पहना है और काफी स्टाइलिश अंदाज में पोज देती हुई नजर आरही है। पोज देते हुए उन्होंने चश्मा भी लगा रखा है और उनकी नजरे झुकी हुई है और वह चश्मा ठीक करने की कोशिश कर रही है। अशनूर इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही है और उनोने फोटोज शेयर करते हुए लिखा “पिताजी के जन्मदिन के अवसर पर खींची गई है”।
View this post on Instagram
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने माता पिता को टैग भी किया है और लोकेशन भी टैग किया है। आपको बता दे की अब तक इस फोटो को 2 लाख 32 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। शेयर करते ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।
View this post on Instagram
एक फैन ने लिखा ‘नजर ना लगे प्यारी सी क्यूट एशि को’। एक यूज़र ने लिखा “यह अदा उफ़”, वही एक ने लिखा “ऐशी मार डालो”। आपको बता दे की इनके फैंस इन्हे प्यार से ऐशि भी कहते है। आप तो जानते ही होंगे की अशनूर सीरियल पटियाला बेबस में नजर आयी थी। अशनूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और आये दिन फोटोज वीडियो शेयर करती है जो कुछ ही समय में वायरल हो जाते है।