दक्षिण भारत में मशहूर डिश इडली देश में लोगों को काफी पसंद की जाती है।जिन लोगों को इडली पसंद है उन लोगों के लिए खास खबर एक ऐसी एटीएम मशीन बनाई गई है। जो आपको ताजी और गरमा – गरम इडली बना कर देगी। उसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Viral Video) होता दिखाई दे रहा है। जिसमें महिला इडली मशीन से इडली निकालती हुई नजर आ रही है।
दो शख्स ने मिलकर किया स्टार्टअप
रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के दो शख्स शरण हीरेमथ और सुरेश चंद्रशेखरन ने एक स्टार्टअप में इडली बोर्ड या इडली एटीएम शुरू किया यह इडली मशीन फ्रेशोट रोबोटिक्स का प्रोडक्ट है। इसकी मदद से लोग गरमा गरम इडली का मजा ले सकेंगे। इस मशीन पर लोगों की लाइन भी दिखाई दे रही है।
आखिर कैसे आया मशीन का आईडिया
रिपोर्ट्स के अनुसार इस मशीन को बनाने का आईडिया कुछ साल पहले शरण हीरेमथ को आया जब वह अपनी बेटी के लिए देर रात इडली खरीदने बाहर निकले थे।लेकिन कोई भी रेस्टोरेंट खुला नहीं था इसके बाद उन्होंने इडली मशीन बनाने का विचार किया। उन्होंने इस पर काफी मेहनत की और फिर इसे तैयार किया।
Idli ATM in Bangalore… pic.twitter.com/NvI7GuZP6Y
— B Padmanaban ([email protected]) (@padhucfp) October 13, 2022
उन्होंने कहा कि कई जगहों दुकानों पर बासी इडली परोसी जा रही थी. फिलहाल यह दावा किया जा रहा है कि यह मशीन साउथ इंडियन डिश को परोसने वाला पहला ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन है। बता दें कि इडली दक्षिण भारत में मिलने वाला एक लोकप्रिय भोजन है। दक्षिण भारत के अलावा देश के सभी हिस्सों में इडली बड़े ही चाव से खाया जाता है ।