ATM Of Idali : ऐसी मशीन जो एटीएम से निकालेगी इडली – वीडियो हो रहा तेज़ी से वायरल

Viral Video

दक्षिण भारत में मशहूर डिश इडली देश में लोगों को काफी पसंद की जाती है।जिन लोगों को इडली पसंद है उन लोगों के लिए खास खबर एक ऐसी एटीएम मशीन बनाई गई है। जो आपको ताजी और गरमा – गरम इडली बना कर देगी। उसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Viral Video) होता दिखाई दे रहा है। जिसमें महिला इडली मशीन से इडली निकालती हुई नजर आ रही है।

दो शख्स ने मिलकर किया स्टार्टअप

ATM Funny Video

रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के दो शख्स शरण हीरेमथ और सुरेश चंद्रशेखरन ने एक स्टार्टअप में इडली बोर्ड या इडली एटीएम शुरू किया यह इडली मशीन फ्रेशोट रोबोटिक्स का प्रोडक्ट है। इसकी मदद से लोग गरमा गरम इडली का मजा ले सकेंगे। इस मशीन पर लोगों की लाइन भी दिखाई दे रही है।

आखिर कैसे आया मशीन का आईडिया

रिपोर्ट्स के अनुसार इस मशीन को बनाने का आईडिया कुछ साल पहले शरण हीरेमथ को आया जब वह अपनी बेटी के लिए देर रात इडली खरीदने बाहर निकले थे।लेकिन कोई भी रेस्टोरेंट खुला नहीं था इसके बाद उन्होंने इडली मशीन बनाने का विचार किया। उन्होंने इस पर काफी मेहनत की और फिर इसे तैयार किया।

उन्होंने कहा कि कई जगहों दुकानों पर बासी इडली परोसी जा रही थी. फिलहाल यह दावा किया जा रहा है कि यह मशीन साउथ इंडियन डिश को परोसने वाला पहला ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन है। बता दें कि इडली दक्षिण भारत में मिलने वाला एक लोकप्रिय भोजन है। दक्षिण भारत के अलावा देश के सभी हिस्सों में इडली बड़े ही चाव से खाया जाता है ।

Back To Top
error: Please do hard work...