आये दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ के वीडियोस वायरल होते रहते है, कोई वीडियोस ऐसे होते है जो कई बार हैरान कर देते है। अब एक ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसकी सीट लोगो का ध्यान अपनी और खींच रही है। यह ऑटो अपनी इस अनोखी सीट के कारण लोगो के बिच छाया हुआ है।
आपने वैसे तो ऑटो देखे होंगे जिसमे तमाम सुविधाएं है जैसे वाई फाई, न्यूज़ पेपर और यहाँ तक हरा भरा पेड़ पौधा भी है। अब यह ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है क्योकि यह सबसे अलग है इस ऑटो में सवारी को आराम से बैठाया जा सकता है। ऑटो में सफर कर रहे व्यक्ति को ऐसा लगता है जैसे वह कार में बैठे है।
This auto driver is living in the year 3000 pic.twitter.com/Mk24Ot3svZ
— Valia Babycats ?️? (@Vaishnavioffl) January 12, 2022
यह वायरल वीडियो 12 सेकंड का है और आप देख सकते है की एक ऑटो सड़क पर दौड़ रहा है जिसमे अंदर बैठी महिला उसके अंदर का वीडियो बना रही है। ऑटो में लगी सीट काफी इम्प्रेस कर रही है इस ऑटो में कार की सीट लगी है और यह काफी आरामदायक लग रही है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है और लिखा कि यह ऑटो ड्राइवर साल 3000 में जी रहा है यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो पर अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके है।