टीवी की दुनिया में बहुत से ऐसे कलाकार है जो अपने ही को-स्टार्स के साथ ऑफस्क्रीन अफेयर्स की खबरों के चलते सुर्ख़ियों में रहते है। आज हम इसी लिस्ट की एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है, इस लिस्ट में अविका गौर और मनीष रायसिंघानिया का नाम भी है। आप भी जानते है की इन दोनों ने शो “ससुराल सिमर का” में एक साथ काम किया था। इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने बहुत प्यार भी दिया था।

इन दोनों की जोड़ी की केमिस्ट्री इतनी अच्छी थी की उन्होंने जो मुख्य किरदार यानि दीपिका और शोएब को पीछे छोड़ दिया था पॉपुलैरिटी में। यहाँ तक की शो के खत्म होने के बाद भी ऑफस्क्रीन इनके रिलेशन की खबरे आती रहती थी। इस बात पर अविका ने कहा था की मनीष और मै एक दूसरे के तरफ आकर्षित तो है लेकिन इस आकर्षण से दूर होने के लिए हम कुछ समय के लिए एक दूसरे से दूर हो गए।
आज हम आपको बताने जा रहे है की अविका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उन दोनों ने अपने एक बच्चे को छुपा कर रखा है। इन दोनों की उम्र में 18 साल का अंतर् है और इंडस्ट्री में मनीष ही अविका के सबसे अच्छे दोस्त है। अविका ने मनीष से ही सीखा है की अपने अंदर के बच्चे को कैसे जिन्दा रखते है।
जब अविका से कोई पूछता है की उनका और मनीष का क्या रिश्ता है तो वह कहती है की मनीष उनके पापा से थोड़े छोटे है। मनीष ने भी एक इंटरव्यू में बताया की उनकी पहली मुलाकात पर उनकी पत्नी को ऐसा लगा था की वह अविका के साथ रिश्ते में है, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को बताया की वह केवल अच्छे दोस्त है। उन दोनों की केमिस्ट्री की वजह से कोई भी उन्हें कपल समझ लेता है। मनीष ने कहा की वह भी अपनी शादी से बहुत खुश है और अविका भी मिलिंद चांदवानी के साथ रिलेशनशिप में काफी खुश है।