एक बार फिर चाय के शौकीनों के लिए खास खबर है। एमबीए चायवाला, मॉडल चायवाला या टपरी चायवाला जैसी दुकानों को अपार सफलता मिलने के बाद इस कड़ी में एक चाय वाली की एंट्री हुई है लड़की ने अपना बीटेक कोर्स कंप्लीट करने के बाद बीटेक चाय वाली (B.Tech Chai Wali) के नाम से हरियाणा के फरीदाबाद में अपनी दुकान खोली।
डिग्री पूरा होने का इंतजार नहीं
रिपोर्ट के अनुसार बिहार की रहने वाली वृतिका बी टेक कोर्स की छात्रा है और उन्होंने फरीदाबाद में ग्रीन फील्ड के पास एक चाय की दुकान लगाइए इस चाय की दुकान का नाम उन्होंने बी टेक चायवाली रखा। अपने खुद के बिजनेस का सपना देखने वाली व्रतिका ने बताया कि वह अपनी डिग्री पूरा होने का इंतजार नहीं करना चाहती थी ।इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि बीटेक चाय वाली के नाम से अपना नया स्टार्टअप शुरू किया जाए। वृतिका शाम 5:30 बजे से रात रात 9:00 बजे तक अपनी चाय का स्टाल लगाती है।
चाय के बिजनेस में सफल हुए कई युवक
View this post on Instagram
वर्तिका की दुकान पर चाय पर एक प्याली के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिलती है। अब देखना यह है कि वृत्तिका अपने बिजनेस को कितना सफल कर पाती है। देशभर में कई युवा अच्छी पढ़ाई करने के बाद चाय का सफल बिजनेस कर रहे हैं। इसमें एमबीए चायवाला एक अच्छा उदाहरण है।