“बीटेक चायवाली” की खूबसूरती ऐसी की एक प्याली के लिए स्टॉल पर लग रही लोगों की लाइन

B Tech Chai wali

एक बार फिर चाय के शौकीनों के लिए खास खबर है। एमबीए चायवाला, मॉडल चायवाला या टपरी चायवाला जैसी दुकानों को अपार सफलता मिलने के बाद इस कड़ी में एक चाय वाली की एंट्री हुई है लड़की ने अपना बीटेक कोर्स कंप्लीट करने के बाद बीटेक चाय वाली (B.Tech Chai Wali) के नाम से हरियाणा के फरीदाबाद में अपनी दुकान खोली।

डिग्री पूरा होने का इंतजार नहीं

Btech Chaiwali Girl Story

रिपोर्ट के अनुसार बिहार की रहने वाली वृतिका बी टेक कोर्स की छात्रा है और उन्होंने फरीदाबाद में ग्रीन फील्ड के पास एक चाय की दुकान लगाइए इस चाय की दुकान का नाम उन्होंने बी टेक चायवाली रखा। अपने खुद के बिजनेस का सपना देखने वाली व्रतिका ने बताया कि वह अपनी डिग्री पूरा होने का इंतजार नहीं करना चाहती थी ।इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि बीटेक चाय वाली के नाम से अपना नया स्टार्टअप शुरू किया जाए। वृतिका शाम 5:30 बजे से रात रात 9:00 बजे तक अपनी चाय का स्टाल लगाती है।

चाय के बिजनेस में सफल हुए कई युवक

वर्तिका की दुकान पर चाय पर एक प्याली के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिलती है। अब देखना यह है कि वृत्तिका अपने बिजनेस को कितना सफल कर पाती है। देशभर में कई युवा अच्छी पढ़ाई करने के बाद चाय का सफल बिजनेस कर रहे हैं। इसमें एमबीए चायवाला एक अच्छा उदाहरण है।

Back To Top
error: Please do hard work...