इस छोटे बच्चे को शादी करनी है, देखिये उसने किस तरह से अपनी मम्मी को मनाया है – Viral Video

Kids most Funny Video

दोस्तों शादी का नाम सुनकर ही सभी के मन में लड्डू फूट में लग जाते हैं I लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के नाम पर आजकल के बच्चे भी पीछे नहीं है I इनके मन में भी अभी से लड्डू फूटने लग गए I आज के इस वीडियो में हम आपको एक ऐसा वीडियो बताना जा रहा है I जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी मम्मी से शादी करने के लिए कहता है, यह क्यूट वीडियो इसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I

विडियो में देख सकते हैं, कि किस तरह से एक छोटा लड़का अपनी मम्मी से शादी करने के लिए कहता है I वह उनको बताता है कि यदि आप मेरी शादी कर दोगे तो मेरी दुल्हन मेरे लिए खिलौने ला देगी और मेरे लिए काम करेगी और दूध भी बनाकर पिला देगी जिस I तरह से आप पापा के साथ रहते हैं उसी तरह से मैं उसके साथ में भी रह लूंगा I

इसके लिए वह मम्मी की लड़की को ढूंढने का कहता है, जो कि उसका सारा काम कर दे उसके लिए खाना भी बना दे I उसके लिए खिलौने मिला दे और उसके साथ खेलने भी लग जाए इस तरह की दुल्हनिया छोटे से लड़के को चाहिए I इसकी क्यूट सी बातें सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रही है और इस वीडियो को काफी वायरल किया जा रहा है I

छोटे बच्चे की बात सुनकर सभी को हैरानी हो रही है I आप भी इस बच्ची का पूरा वीडियो youtube पर देख सकते हैं I इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इस पर कई लोगों ने अपने कमेंट भी किया है I आप भी इस छोटे बच्चे का विडियो यहा पर देख सकते है I और अपने कमेंट कमेन्ट बॉक्स में दे सकते है I

Back To Top
error: Please do hard work...