बॉलीवुड में रोज भी हम किसी की बात करे तो कम है। आप जानते है की बॉलीवुड में आये दिन किसी ना किसी की खबरे सुर्ख़ियों में चलती रहती है। ऐसे ही आज हम आपके लिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की कुछ बात लाये है। जितेंद्र 79 वर्ष के हो गए है और इन्होने 60 से 90 के दशक में बॉलीवुड पर बहुत राज किया है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्मे की हैं।
कई फिल्मों में अदाकारी दिखा चुके है जीतेन्द्र
आपको बता दे की जितेंद्र बॉलीवुड में अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं। अनुमान लगाए तो जितेंद्र ने करीब 200 फिल्मो में कम किया है और उनकी 120 के करीब फिल्मे सुपरहिट रही हैं। जितेंद्र अपने समय में “जंपिंग जैक” के नाम से जाने जाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जितेंद्र ने श्रीदेवी, रीना रॉय, जया प्रदा, हेमा मालिनी, नीतू सिंह, मौसमी चटर्जी और रेखा जैसी अदाकारों के साथ काम किया हैं।
जितेंद्र ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात बहुत जल्दी कर दी थी। उन्होंने साल 1959 में आयी “नवरंग” फिल्म में छोटा सा रोल निभा कर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की थी। उसके बाद साल 1964 में उन्हें बड़ा रोल ऑफर हुआ था। उसके बाद से ही जितेंद्र ने लगातार एक से बढ़ कर एक फिल्मे की। जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी की थी और उन दोनों के दो बच्चे तुषार कपूर और एकता कपूर हैं।
जीतेन्द्र की बहन ने ही लगाए थे आरोप
आपको आज हम बताने जा रहे है की साल 2018 में जितेंद्र की कजिन ने उन पर यों’न शोषण का इल्जाम लगाया था। उनकी कजिन ने कहा था की जब वह 18 साल की थी तब जितेंद्र ने उनका योंन शोषण किया था। जितेंद्र ने इस इल्जाम को खारिच कर दिया था, लेकिन उनकी कजिन ने आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी।