यह तो हम सबने सुना है कि प्यार अंधा होता है या प्यार में लोग पागल हो जाते हैं। ऐसी ही एक कहानी है ऐबी बेला कि जिनका प्यार एक एलियन है जिसे वो अपनी जान से ज्यादा प्यार करती है। एबी बेला (Abbie Bela) एक ही ऐसी महिला है, जिसने बाहरी दुनिया में प्यार करने का दावा किया है।उनका कहना है कि यूएफओ द्वारा आये एक एलियन ने मुझे अपने कब्जे में ले लिया था उसे वह एलियन रूम की खिड़की से बाहर ले कर गया था और उसके बाद एबी को उससे प्यार हो गया।
जान से ज्यादा प्यारा है एलियन
30 साल की एबी का कहना है कि बाहरी दुनिया के उसके प्रेमी से उसे जान से ज्यादा प्यार है। एबी ने यह भी कहा कि वह एंड्रोमेडा गैलेक्सी से अपने स्वीटहार्ट के दूसरे डेट का इंतजार कर रही है। एबी को धरती के लोग नहीं पसंद क्योंकि उसके अपहरण किए जाने की बात को ऑनलाइन लोग मजाक बनाते हैं। एबी का कहना है कि जब वह रात को सोती है तो हर रात उसी के सपने देखती है। उसे एक रात सपने में आवाज भी आई और कहा कि “एक सामान्य जगह पर मेरा इंतजार करो।”
एबी ने यह भी बताया कि एक शाम में खिड़की के पास बैठी थी वहां से उठकर जब सोने के लिए जाने लगी तो खिड़की से मैंने एक उड़न तश्तरी देखी। उसमें एक चमकीली हरी किरण थी जो मुझे यूएफओ तक लेकर गई। उसने यह बात दावे के साथ बताई कि उड़न तश्तरी में पांच एलियन्स थे और इनकी बनावट तो इंसान जैसी पर बहुत लंबे और पतले थे। एबी जैसी ही एक महिला ब्रैडफोर्ड की भी है जो यह दावा करती है कि एलियंस द्वारा 50 से अधिक बार उसे अपहरण किया जा चुका है।