पिता द्वारा पसंद किये लड़के को ही लड़की ने दे डाला जॉब ऑफर, उसके बाद वायरल हुई पिता और बेटी की चैट – देखे I

Viral News

सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसी स्टोरी वायरल (Viral Story) हो रही है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है I इसमें बताया जा रहा है कि कर्नाटक के बेंगलुरु कंपनी की एक लड़की ने एक लड़के को जॉब ऑफर किया है I इसमे हेरान करने वाली यह बात है की, उसी लड़के को उसके पिता ने उसे शादी के लिए पसंद किया था I जिसके बाद इस पिता और बेटी की चेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है I

यह लड़की एक साल्ट.पे नाम की कंपनी की सह-संस्थापक है जिसका नाम  उदिता पाल है I उसने आज के समय में कुछ ऐसा किया, जिसने यह साबित कर दिया कि आज की महिलाएं, पुरुषों से बराबर ही नही है I

आपको बता दें कि उदिता के पिता ने उसके लिए एक दूल्हे की प्रोफाइल भेजी थी I लेकिन उनकी लड़की ने उसे कंपनी के लिए जॉब पर रखने का ऑफर कर दिया I उसके बाद उनकी कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती उसके पिता को अपनी बेटी द्वारा किए गए इस कार्य का पता चला तो, उन्होंने मैसेज करके उससे बात करने की कोशिश की जिसकी चैट इस समय यहां पर वायरल हो रही है I उस मैसेज में लिखा हुआ है कि,

पिता – “क्या हम बात कर सकते हैं? अति आवश्यक।”

उसके बाद –

“तुम्हें पता है तुमने क्या किया?” उन्होंने उदिता को एक मैसेज और सेंड करते हुए लिखा “आप वैवाहिक साइटों से लोगों को काम पर नहीं रख सकते। अब उसके पापा को क्या बताऊँ?”

वह आगे लिखते हैं, ”मैंने आपका मैसेज देखा. आपने उसे एक साक्षात्कार का लिंक दिया और उसका बायोडाटा मांगा।”

लेकिन इस सब पर उदिता ने जवाब दिया की, लड़के को “7 साल का फिनटेक अनुभव बहुत अच्छा है और हम काम पर रख रहे हैं। मैं माफी चाहती हूं। इसके बाद उदिता ने एक ओर ट्वीट करते हुए आगे कैप्शन दिया,“एक पिता द्वारा नकारे जाने पर कैसा महसूस होता है।”

लेकिन अंत में पाया गया है, लड़के को जॉब पर नही रखा है I उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिये दी I उसमे बताया की वह लड़का 62 लाख रुपये का वार्षिक वेतन चाहता था, और ईएसओपी, जिसका उसने दावा किया था। जिसके कारण यह बड़ी रकम उनकी कंपनी नहीं दे सकती थी।

लेकिन इस समय उनके द्वारा की गई बातचीत इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है I अभी तक उनकी इस बातचीत को 12 हजार से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है और इसे कहीं लोगों ने भी ट्वीट भी किया है I आप भी उनकी चैट के स्क्रीनशॉट यहां पर देख सकते हैं और अपने कमेंट में दे सकते I

Back To Top
error: Please do hard work...