Best Business Idea: महिला ने बनायी मां के दूध की ज्वेलरी, आज उससे करती है करोड़ों रुपए की कमाई, जानिए कैसे?

Best Business Idea in hindi

हम सभी जानते हैं, कि यदि कोई व्यक्ति कुछ करना चाहता है, तो वह कुछ भी कर सकता है I आज कई लोग अपने व्यापार में बुद्धि का उपयोग करके कई तरह के व्यापार करके काफी बेहतर पैसा कमा रहे है I

आज हम आपको एक ऐसी ही व्यापार के बारे में बता रहे हैं I जिसमें एक महिला ने मां के दूध से गहने बनाकर अपने बिजनेस के लिए नीव रखी है, इसके माध्यम से वाज लाखों रुपए कमाए कर रही है I

लंदन स्थित मजेंटा फ्लॉवर नामक एक कंपनी हैं,जो मां के दूध से कहने का न सिर्फ कारोबार ही नही करती है I बल्कि इस कारोबार से उन्होंने आज करोड़ों रुपए का मुनाफा भी कमाया है I

बता दें कि फैशन इंडस्ट्री में ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी का कंसेप्ट काफी पॉपुलर हो रहा है I इसकी लंदन में शुरुआत होने के बाद आज इसको भारत में भी शुरू किया गया है, जिसमें बिजनेस के साथ-साथ कुछ इमोशनल जुड़ाव भी देखे गए हैं और यह काफी बेहतर प्रगति कर रहा है I

इस तरह के बिजनेस की शुरुआत सबसे पहले लंदन में एक महिला द्वारा की गई थी, महिला को 3 बच्चों की मां है I जिसका नाम सफेद रियाद है, इस महिला ने सबसे पहले अपने ही दूध से ज्वेलरी का निर्माण किया उसके बाद उसने इसको बिजनेस के रूप में पति के साथ मिलकर आगे बढ़ाया I दोनों पति-पत्नी ने मिलकर मैजेंटा फ्लावर्स नाम से इस कंपनी की शुरुआत की, जो आज काफी फायदा दे रही है I

अज यह कम्पनी बहुत आगे निकल चुकी है। और इस कंपनी को कई सारे अवार्ड भी दिए गए हैं। अब तक यह कंपनी ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी के 4000 से ज्यादा ऑर्डर पूरे कर चुकी है, जिससे की उन्हें काफी बेहतर कमाई भी ही है I यह कोई साधारण ज्वेलरी नहीं है, बल्कि इससे एक महिला अपने मां बनने के एहसास को सहेजकर रख सकती है। इसमे ज्वेलरी को माँ के दूध के साथ मिलाकर विशेष तरीके से बनाया जाता है I

Back To Top
error: Please do hard work...