आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे की लोग अक्सर कब इंटिमेट होते है। आपने अक्सर देखा होगा की लोग रात के समय रिलेशन बनाना पसंद करते है। पर आयुर्वेद के हिसाब से सुबह के समय इंटिमेट होना बेहतर माना गया है। माना गया है की मौसम की देखे तो सर्दियों और शुरुवाती बसंत के मौसम में रिलेशन बनाना सेहतमंद होता है।
पार्टनर से न छुपाए अपनी फैंटसी

माना जाता है की गर्मी और पतझड़ के समय वात का प्रभाव ज्यादा होता है जिससे स्टेमिना और ऊर्जा कम हो जाती है। हर किसी की सेक्स करने की फैंटसी अलग होती है। हमे अपने पार्टनर को खुल कर बताना चाहिए की आपकी फैंटसी किस तरह की है। जब दोनों की रजामंदी हो तो आप खुल कर एन्जॉय करे।
सम्बन्ध बनाने के लिए परफेक्ट जगह चुनना जरुरी
साथ ही रिलेशन बनाने के लिए सही समय के साथ जगह भी परफेक्ट चाहिए। आप कही घूमने जाते है तो आप परफेक्ट जगह ढूंढ़ते है ताकि आप आपके पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सके। इरेक्टाइल डिसफंक्शन एक ऐसी समस्या है जिसमें पुरुष की प्यार करने की इच्छा तो होती है लेकिन उसका प्राइवेट पार्ट इसके लिए पर्याप्त रूप तैयार नहीं हो पाता। ऐसे में सारी तैयारियों के बावजूद प्लान पर पानी फिर जाता है और फिर पार्टनर के मन में पुरुष के लिए पोरुष शक्ति पर शक होने लगता है।
रिलेशन बनाने के बाद कभी ये गलती न करे
गलती से भी रिलेशन बनाने के तुरंत बाद अपने पार्टनर से दूर ना हो, जिससे उनको ऐसा न लगे की आप सिर्फ उनसे फिजिकल होने के लिए उनके पास आये थे और आपके मन में उनके प्रति कोई प्यार नहीं है। अगर आप अपनी बेड रूम लाइफ अच्छी बनाना चाहते है तो अश्वगंधा का सेवन करे।