सोशल मीडिया पर अभी एक गांव के स्टाइल में डांस करती भाभी का वीडियो (Bhabhi ka Video) काफी ज्यादा वायरल होता नज़र आ रहा है वीडियो में भाभी के कमाल के डांस मूव्स लोगो के दिल को काफी लुभा रहे है।
आज कल सोशल मीडिया का यूज़ लोगो के लिए काफी आम बात हो गया है। ऐसे में रीलस बनाने का क्रेज़ लोगो में बहुत है। लोगो रील्स बनानकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है क्योंकि कई लोगों इसके माध्यम से अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं। वहीं अब एक देसी भाभी (Desi Bhabhi) का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह एकदम देहाती अंदाज में गजब का डांस कर रही हैं।
वीडियो में भाभी पीले रंग की साडी में नज़र आ रही है। पीले रंग की साडी पहने यह भाभी अर्पण मूवी के सांग “तौबा कैसे है नादान घुंगरू ” सांग पर कमर मटकते नज़र आ रही है। इस दौरान वहअपने घर की छत पर ही जोरदार डांस कर पब्लिक का दिल खुश कर दे रही हैं. इतना ही नहीं भाभी डांस करने के साथ ही जबरदस्त एक्सप्रेशंस भी दे रही है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर powerstar_mishra55 के पेज पर शेयर किया गया है। जिसे इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग लोग देख चुके हैं। इसके अलावा वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है।