सोशल मीडिया पर एक भाई – बहन का वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें भाई का बहन के लिए जो प्यार होता है वह देखने लायक ही लग रहा है।
भाई – बहन की जोड़ी सबसे खास होती है। इस रिश्ते में प्यार के साथ साथ लड़ाई – झगडे भी होते है। पर प्यार की कमी नहीं होती। और जहाँ एक भाई को बहन की या बहन को भाई की जरुरत हो तो ये पूरी दुनिया से लड़ जाते है। अभी वायरल यह वीडियो भी भाई – बहन के प्यार से जुड़ा है इसमें एक बहन के लिए भाई जो कुछ करता है, वह देखने लायक है।
सड़क पर एक भाई – बहन को देखा जा रहा है। वीडियो में करीब 6 साल का यह भाई अपनी छोटी बहन को साइकिल पर ले जा रहा है। सड़क पर पानी भरा होने की वजह से लड़का खुद साइकिल से उतरकर पैदल चलने लगा। इस दौरान उसके जूते और कपड़े तक भीग गए, मगर बहन पर एक बूंद पानी नहीं गिरने दिया।
वीडियो को देखकर आप भी इमोशनल हो जायेगे। कि जब लड़का बहन को साइिकल पर बिठाकर आगे की तरफ खींच रहा होता है, तब उसका नियंत्रण तक बिगड़ गया मगर उसने पूरी ताकत लगा दी और साइकिल को गिरने नहीं दिया।
View this post on Instagram
भाई – बहन के इस दिल छू लेने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम के एक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। इस वीडियो को देखकर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने कहा- “कभी – कभी जिंदगी में एक भाई होना एक सुपरहीरो से अच्छा होता है.” एक यूजर ने कहा- “बहुत ही प्यारा वीडियो हैं.” एक कमेंट में कहा गया- “दिल को छू लेने वाला वीडियो.”