भालू वायरल वीडियो :स्टेज पर ट्रेनर के ही पीछे पड़ गया भालू, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो

(VIRAL VIDEO)तमाशो का खेल चल रहा था स्टेज पर ।और तभी ऐसे कुछ गुस्साया भालू (BHALU)की तमाशा करा रहे ट्रेनर की ही हालत खराब कर दी ।

जानवरों के साथ तमाशा करने का चलन पहले के समय में खूब देखने को मिलता था । अभी भी कुछ गांवों और छोटे कस्बों में तमाशा के खेल देखे जाते हैं ऐसा ही एक तमाशे का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है ।

                               भालू का हमला

वीडियो में भालू के साथ एक ट्रेनर तमाशा दिखाते नजर आ रहा है लेकिन कुछ समय बाद भालू(BHALU) को ऐसा गुस्सा आता है कि वह अपने ट्रेनर पर ही हमला कर देता है। ऐसा होने के बाद वहां का पूरा माहौल ही बदल जाता है।

                                   

चढ़ गया भालू का पारा

वीडियो (VIDEO) में देखा जा सकता है की स्टेज पर एक ट्रेन और भालू साथ में तमाशा करते नजर आ रहे हैं। लोग भी इस तमाशे को काफी अच्छे से मजे के साथ देख रहे है । लेकिन तभी अचानक भालू को ऐसा गुस्सा आता है कि वह अपने ट्रेनर पर ही हावी हो जाता है ऐसा माहौल देखकर आसपास के लोग भालू(BHALU) के हमले से ट्रेनर को बचाते हैं।
इस वीडियो(VIDEO) में आप देख सकते हैं कि सबको खेल तो पसंद आ रहा है लेकिन भालू को नहीं आ रहा है और शायद इसी वजह से उसका पारा हाई हो गया और उसने ट्रेनर पर हमला कर दिया.

देखे वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Animal Power (@animals_powers)

Back To Top
error: Please do hard work...