‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में आए दिन लड़ाई और बहसों के बीच घर में प्यार के फूल भी खिलते नजर आ रहे हैं। शो के सातवे दिन दिखे घर में प्यार के फूल। प्यार के फूल खिलाने वाले है मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) एक दूसरे के काफी करीब आते दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं। शो के एपिसोड में दोनों एक कंबल के अंदर बैठे और चैट पर दोनों एक – दूसरे के बारे में बेहतर जानने की कोशिश करते दिखाई दिए हैं।

शो में मायशा ने ईशान से पूछा कि, “आपको कैसी लड़की पसंद है?” जिसका जवाब देते हुए ईशान ने कहा की, “मुझे एक सुंदर और प्यारी लड़की चाहिए जो मुझे बिना किसी शर्त के प्यार करे।” लेकिन जब ईशान ने मायशा से उसकी पसंद के बारे में पूछा, तो मायशा ने कहा कि “मुझे एक बहुत ही अलग किस्म का लड़का चाहिए है जो मेरे नखरे सहन कर सकता हो।”
मायशा तब हैरान हो गई, जब ईशान ने उससे कहा कि जब वह रोती है तो वह उसे बहुत अच्छी लगती है। मायशा ने कहा कि यह उनके लिए अविश्वसनीय था। इस बात पर मायशा ने यह कहकर जवाब दिया कि वह दूसरों की तरह नहीं है।