Bigg Boss के घर में नहीं है से’क्स की इजाजत फिर भी तेजस्वी कैसे हो गई प्रेग्नेंट ?

Tejaswi Prakash

आज हम आपसे टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 की एक कंटेस्टेंट के बारे में बात करने जा रहा है आये दिन इस शो में कुछ न कुछ चौकाने वाली खबरे सामने आती रहती है। आप जानते ही है इस शो में कंटेस्टेंट के बिच अफेयर्स की खबरे तो एक आम सी बात है पर इस सीजन में कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुन आप सब हैरान हो जाओगे।

यह खबर कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश से सुनने को मिली है। एक वीडियो के अनुसार तेजस्वी उमर रियाज से कहते हुए नजर आयी है की वह प्रेग्नेंट है जिसके बाद से बड़ा बवाल मच गया है। हम जिस वीडियो की बात कर रहे है वह शो का प्रोमो वीडियो है जिसमे सलमान खान ने अपने ‘पार्टनर’ गोविंदा के साथ मिलकर एक प्रैंक करवाया हैं।

आप देख सकते है इस प्रेंक में कैसे तेजस्वी उमर रियाज को अपनी प्रेग्नेंसी की कहानी सुनाते नजर आरही है। यह सब तेजस्वी ने सलमान के कहने पर किया है उसने कहा, ”मुझे गैस हो गई है, मजाक की बात नहीं है”। फिर वे आगे कहती है, “मैं मां बनने वाली हूं”। यह सुनकर उमर चौंकते हुए कुछ यूं जवाब देते है, ”ये तू क्या बोल रही है”।

आगे अपने प्रेंक को जारी रखते हुए तेजस्वी कहती है की क्या यह सम्भव है की कोई लड़की गैस की वजह से प्रेग्नेंट हो जाये। यह सुन उमर कंफ्यूज हो गए, इस बात चित के बिच उमर को हँसते हुए देखा जा रहा है। ऐसा ही और एक प्रोमो विडियो देखने को मिला है, इसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे के ऊपर लिक्विड पोशन फेंकते हुए देखा जा सकता हैं। इसके अलावा जल्द ही घर में सनी लियोनी और कनिका कपूर की एंट्री होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...