इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal) अपने निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं I उनका इस समय एक विडियो काफी वाइरल हो रहा है, जिसमे वह रोते हुए नजर आ रही है I आइये बताते है, आपको इस विडियो की सच्चाई को –
आपको बता दे की दिव्या अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद से अपना रिश्ता तोड़ अलग हो चूँकि है I लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती के रूप में बनाये रखने का फेसला लिया है I
आपको बता दे की दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कर दिया था I लेकिन इस समय दोनों की तरफ से इंटरनेट पर दोनों का एक इमोशनल वीडियो वायरल होता दिखाई दे रहा है, जो लोगो के बिच इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है I इसमे दावा किया जा रहा है कि दोनों ने ब्रेकअप के बाद लाइव आकर फैंस के साथ अपना दर्द शेयर कर रहे है I
वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है I
आपको बता दे की जो विडियो इस समय वाइरल हो रहा है, इस विडियो की सच्चाई कुछ और है I दरअसल, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है I जिसमें दोनों इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाइव सेशन के दोरान बार करते हुए देखे जा सकते है I
View this post on Instagram
वीडियो में दिव्या और वरुण दोनों ही आंसू बहाते नजर आ रहे हैं I उसके बाद लोगो ने बातें फैला दी हैं कि ये इंस्टा लाइव दोनों ने ब्रेकअप के बाद रखा है I लेकिन आपको बता दे की उनका यह विडियो काफी पुराना है I इस विडियो को दिव्या ने काफी समय पहले शेयर किया था I
जिसमे वो वरुण को ‘जान’ कहकर बुलाती दिखाई दी थीं, दिव्या अपने पिता को खो चुकी थीं और वरुण ने भी कोई अपना खो दिया था I उस दोरान यह विडियो वाइरल हुआ था, लेकिन उसको अब दोनों के ब्रेकअप से जोडकर देखा जा रहा है I आप भी ऊनके इस पुराने विडियो को यहा देख सकते है I