इंटरनेट पर एक बुजुर्ग कपल का डांस वीडियो लोगो का दिल जीतता नजर आ रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग आंटी ने एक अंकल ने डांस करने से मना किया तो अंकल मेट्रो में खड़ी दूसरी खूबसूरत लड़की के साथ डांस करने लग जाते हैं उन्हें देखकर आंटी जो करती है वह देखने लायक होता है।
इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोस देखने को मिलते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक अंकल आंटी से जुड़ा वीडियो लोगों का मनोरंजन करता दिखाई दे रहा है।
अंकल आंटी की जोड़ी ने मेट्रो में किया लोगों का मनोरंजन
इस वीडियो में मेट्रो ट्रेन में खड़े एक बुजुर्ग अंकल अपनी पत्नी से डांस करने को कहते हैं लेकिन आंटी इनकार कर देती है इस पर अंकल मेट्रो में खड़ी एक खूबसूरत लड़की के साथ डांस करने की परमिशन मांगते हैं और लड़की हां कर देती है। इसके बाद अंकल खूबसूरत लड़की के साथ कपल डांस करने लगते हैं।
आंटी ने अंकल को चिढ़ाने के लिए किया कुछ ऐसा
View this post on Instagram
आंटी, अंकल को इस तरह डांस करता देख जलन महसूस करने लगती है और वह अपनी सीट से खड़े होकर पास खड़े एक नौजवान के साथ डांस करने लगती है। अपने पति को चिढ़ाने में बुजुर्ग महिला भी पीछे नहीं रहती ।दोनों के बीच की यह प्यारी सी नोकझोंक लोगों के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल ले आई। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा यह मुझे जीवन देता है कितना मजेदार आवागमन है।
इस वीडियो को 2.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट पर देखने को मिल रहे हैं।