बीवी ने किया इनकार तो अंकल ने बीच मेट्रो में थामा हॉट लड़की का हाथ! पत्नी को हुई जलन तो उसने…

Remove term: Hushband Wife Funny Video Hushband Wife Funny Video

इंटरनेट पर एक बुजुर्ग कपल का डांस वीडियो लोगो का दिल जीतता नजर आ रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग आंटी ने एक अंकल ने डांस करने से मना किया तो अंकल मेट्रो में खड़ी दूसरी खूबसूरत लड़की के साथ डांस करने लग जाते हैं उन्हें देखकर आंटी जो करती है वह देखने लायक होता है।

इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोस देखने को मिलते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक अंकल आंटी से जुड़ा वीडियो लोगों का मनोरंजन करता दिखाई दे रहा है।

अंकल आंटी की जोड़ी ने मेट्रो में किया लोगों का मनोरंजन

Remove term: Hushband Wife Funny Video Hushband Wife Funny Video

इस वीडियो में मेट्रो ट्रेन में खड़े एक बुजुर्ग अंकल अपनी पत्नी से डांस करने को कहते हैं लेकिन आंटी इनकार कर देती है इस पर अंकल मेट्रो में खड़ी एक खूबसूरत लड़की के साथ डांस करने की परमिशन मांगते हैं और लड़की हां कर देती है। इसके बाद अंकल खूबसूरत लड़की के साथ कपल डांस करने लगते हैं।

आंटी ने अंकल को चिढ़ाने के लिए किया कुछ ऐसा

आंटी, अंकल को इस तरह डांस करता देख जलन महसूस करने लगती है और वह अपनी सीट से खड़े होकर पास खड़े एक नौजवान के साथ डांस करने लगती है। अपने पति को चिढ़ाने में बुजुर्ग महिला भी पीछे नहीं रहती ।दोनों के बीच की यह प्यारी सी नोकझोंक लोगों के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल ले आई। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा यह मुझे जीवन देता है कितना मजेदार आवागमन है।

इस वीडियो को 2.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट पर देखने को मिल रहे हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...