आज हम आपको बताने जा रहे है अगर आप भी उसी के कारण परेशान है तो आपको भी इस नुस्के से बहुत फायदा मिलेगा। हम आज इस आर्टिकल में होंठ के कालेपन को कैसे कम करे ये बताने जा रहे हैं। अगर आप भी है होठ के काले पन से परेशान तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।
क्यों हो जाते है होंठ काले
सबसे पहले हम आपको बता दे की ऐसी कौन सी वजह है जिस वजह से आपके होठो पर काला पन आ जाता है। कभी कभी आप अगर कुछ ऐसी चीजों का ज्यादा इस्तमाल कर लेते है तो उस वजह से भी आपको एलर्जी हो जाती है जैसे अगर आप जरूरत से ज्यादा लिपस्टिक या टूथपेस्ट जिसमे डाई या खुश्बू होती हो। कई लोगो का मानना है की स्मोकिंग करने के कारण भी लोगो के होंठ काले हो जाते हैं।
कुछ लोग यह भी कहते है की आप ज्यादा देर धुप में खड़े रहोगे तो भी होठो का कलर काला हो जायेगा या फिर शरीर में पानी की कमी के कारण या फिर दवाइयों का साइडइफ्फेक्ट से भी हो सकता हैं। कुछ डॉक्टर्स का मानना है की अगर आप बार बार अपने होठो को अपने थूक से गिला करते है तो उससे भी आपके होठो का कलर डार्क हो जाता हैं।
आईये हमने होठो के कालेपन की वजह तो जान ली, लेकिन अब हम इन काले होठो का डार्क पन कम करने के लिए आपको नुस्के बताते हैं। सबसे आसान और सस्ता तरीका यह है की आप अपने होठो पर नारियल या फिर बादाम का तेल लगाए। आप इसका इस्तमाल या तो रत को सोते वक्त लगा ले या फिर दिन में दो तीन बार लगा ले।
यह तरीका आपके होठों को फिर से गुलाबी कर देगा
आप अपने घर में एक स्क्रब बना ले। जैसे एक नींबू का टुकड़ा ले और उसे निचोड़ ले और उसमे शकर मिला ले और दोनों का पेस्ट बना कर होठ पर लगा ले और दो मिनट तक स्क्रब करने के बाद निकाल दे। अगर आप और नुस्के जानना चाहते है तो देखते है आगे। एक चम्मच निम्बू के रस में एक चम्मच शहद और गिल्सरीन मिलाये और इसका पेस्ट बना कर रात को लगा कर सो जाये। दूध और हल्दी मिक्स करके लगाने से भी होठो के कालेपन में फर्क दीखता हैं।