आज के इस दौर में कई ऐसे स्टार्स है जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको तब्बू के बारे में बताने जा रहे हैं। तब्बू को तो आप जानते ही होंगे। तब्बू 40 की उम्र का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन अब तक कुवारी हैं और इसी बात पर लोग सवाल उठाते रहते हैं, लेकिन तब्बू उनको मुँह तोड़ जवाब देती हैं।
आज भी तब्बू कई हीरोइनों को मात देती है। जब तब्बू से एक इंटरव्यू में पूछा गया की आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की और आप कब शादी करेंगे। तब तब्बू ने इस बात पर करारा जवाब देते हुए कहा की आप मेरी शादी में इतनी ज्यादा रूचि क्यों ले रहे हैं। क्या आप मेरा सयकोलोजिकल एनालिसिस कर रहे है।
तब्बू ने जो जवाब दिया भले वो सुन कर किसी को बेकार या रूड लगे, लेकिन यह बहुत अच्छा है, क्योकि आपके ऐसे जवाब से अगर आपको इन भद्दे सवालो से मुक्ति मिलती है तो। तब्बू के इस जवाब से एक यह बात भी अच्छी हुई की उन लोगो के मुँह बंद हो गये जो शादी के बाद महिलाओं से बच्चा पैदा करने के बारे में सवाल जवाब करते हैं।
तब्बू ने इस बात पर भी सटीक जवाब देते हुए कहा की हर औरत माँ बनने का हक रखती है पर उसके लिए ये जरूरी नहीं की उसकी शादी हो या ना हो। एक औरत बिना शादी किये भी माँ बन सकती हैं। अगर में बिना शादी के माँ बनु तो उसमे मुझे कोई नहीं रोक सकता। अगर आपसे भी कोई इस तरह के सवाल करता है तो आप उन्हें सुष्मिता सेन का उदहारण दे सकती हैं।
आप जानते है की सुष्मिता ने भी बिना शादी किये दो बच्चियों को गोद लिया हैं और उनकी हर तरह की जरूरतों को वो पूरा करती हैं। सुष्मिता ने भी अभी तक शादी नहीं की और वह भी अपनी दोनों बेटियों को सिंगल मदर बनकर पाल रही हैं।