आज हम बॉलीवुड के बारे में बात करने जा रहे हैं, हमे पता है ये आपके लिए कोई नयी बात नहीं हैं। पर हम आपको आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे लोगो के बारे में बताने जा रहे है जिसने पहले से शादी शुदा होने के बावजूद भी दूसरी शादी की और खास बात तो यह है की इन्होने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी की।
हम जानते है की प्यार में अँधा व्यक्ति कुछ भी कर सकता हैं, लेकिन पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी सही नहीं हैं। आप भी जानते है की बॉलीवुड में हीरो और हिरोइनो का चकर चलना तो आम सी बात हैं, लेकिन शादी करना एक बड़ी बात हैं। आईये देखते है कौन से एक्टर्स ने की दूसरी बार शादी।
इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की दूसरी शादी।
धर्मेंद्र
आप ने नाम तो सुना ही होगा। आप जानते है की धर्मेंद्र ने दो शादिया की हैं। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर के होते हुए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे यही कारण है की इन धर्मेंद्र शादी शुदा होने के बाद भी इन दोनों ने शादी करली। इनके दो बच्चे बॉबी देओल और सनी देओल हैं।
सलीम खान
सलीम खान सलमान के पिता और भारतीय फिल्मो के लिखावटकार भी हैं। इन्होने भी 2 शादियां की हैं। जब सलीम खान ने हेलन से शादी की वह पहले से शादी शुदा थे। इनके चार बच्चे सलमान, सोहेल, अरबाज और अलवीरा हैं।
उदित नारायण
उदित नारायण ने भी दो शादियां की, लेकिन इनको बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बात ये थी की जब इनकी पहली पत्नी को पता चला की इन्होने दूसरी शादी करली है तो उन्होंने इनके खिलाफ केस करदिया था जिस वजह से इन्हे इनकी पहली पत्नी को खास जगह देनी पड़ी।
राज बब्बर
राज बब्बर को आज भी बॉलीवुड में सब विलेन के रूप में ही जानते हैं। इन्होने भी दो शादियां की। जब राज बब्बर ने दूसरी शादी की तब वह शादी शुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे, फिर भी इन्होने दूसरी शादी की।
यह भी पढ़े : ऐसा क्या हुआ की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ हो गई शादी के बाद ऐसी – देखकर आप भी चौक जाओगे।