रेखा को हम सभी जानते है, यह अपने जमाने की सुपर स्टार एक्ट्रेस रह चुकी है, आज भी लोग इनकी झलक के दीवाने है I इन्होने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है I लेकिन रेखा ने अपने जीवन में कई बार ऐसे बयान भी दिए जो उनके जमाने के साहसी बयान थे। एसा ही एक बयांन आपको हम बताने जा रहे है I
रेखा के उनके इस तरह के बोल्ड बयानों का उनके निजी जीवन पर गहरा असर भी पड़ा है। उन्होंने शादी से पहले से’क्स के बारे में भी कुछ बयांन दिया है, आइये हम आपको बताते है, रेखा का इस बारे में क्या कहना हैI
आपको बता दे की यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- कैसी पील जिंदगी’ में आपको रेखा के जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्से मिलते है, जिसमे उनके बारे में बताया गया है I इस किताब के मुताबिक, रेखा ने एक बार एक फिल्म पत्रकार को दिए इंटरव्यू में कहा था, कि अगर उनका शारिर के साथ रिश्ता नहीं होता, तो वह किसी पुरुष के करीब नहीं पहुंच पाती।
इस तरह के उनके और भी कई तरह के बयांन है, जिसमे उन्होंने कई तरह की बातो को कहा है I रेखा के एक और बयान को लेकर भी खूब चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने शादी से पहले सेक्स न करने वालों को बलि का बकरा बताया था I इस पर रेखा ने कहा था की शादी से पहले सेक्स करना बेहद स्वाभाविक है। और जो पाखंडी कहते हैं कि एक लड़की को पहले अपने हनीमून के साथ से’क्स करना चाहिए, वह सब बकवास है I
लेकिन आपको बता दे की इस तरह के बयानों से रेखा के अपनी निजी जिंदगी में भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस तरह के बयानों के बाद उन्हें लोगो की नजरो में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है I ‘रेखा- कैसी पील जिंदगी’ में कहा गया है कि, इन तमाम बयानों के चलते विनोद मेहरा की मां कमला मेहरा ने रेखा को कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया। उनका बडबोलापन उनकी निजी जिन्दगी में भी कई सवाल खड़े करता रहा है I