अपने पति की शादी में ये बॉलीवुड एक्ट्रेस इतनी कम उम्र की थी, एक एक्ट्रेस की उम्र तो केवल 1 साल ही थी।

Bollywood Actress Age Gape in Marriage

कहते हैं न प्यार न उम्र नहीं देखता हैं बस हो जाता हैं। ऐसा ही बॉलीवुड में अभी बहुत देखने को मिल रहा है। बहुत सारी एक्ट्रेसेस अपने से छोटे उम्र के लड़के को पसंद करती है और उनसे शादी कर लेती हैं। लेकिन पहले यह होता था की जब एक्टर को उनकी उम्र से छोटी एक्ट्रेस पसंद आती तो वह अपनी शादी से तलाक लेकर उस एक्ट्रेस से शादी कर लेते थे। ऐसा बहुत सारे एक्टर्स ने किया है जिनका नाम आज हम आपको बताएंगे। यह बात बताते हुए हमे एक लाइन याद आ रही हैं “ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन ” इस लाइन को पढ़ कर ऐसा लग रहा है बॉलीवुड के एक्टर्स ने इस लाइन को अपने जीवन में उतार लिया है।

यह एक्ट्रेसेस अपने पति की शादी में थी इतनी कम उम्र की

किशोर कुमार

किशोर कुमार बॉलीवुड के मशहूर गायक थे जिनके गीत आज भी सुने जाते हैं। किशोर कुमार ने चार शादिया की थी। किशोर कुमार की पहली शादी सन 1951 में रुमा गुहा ठाकुरता से हुई। जिसके बाद सन 1960 में किशोर कुमार ने मधुबाला से शादी की थी। जिसके बाद सन 1976 में योगिता बाली से शादी थी और आखरी में किशोर कुमार ने सन 1980 में लीना चंदावरकर से की थी। जिसके बाद सन 1986 में किशोर कुमार का निधन हो गया था। जब किशोर कुमार की पहली शादी सन 1951 में रुमा गुहा ठाकुरता से हुई उसके एक साल पहले सन 1950 लीना चंदावरकर का जन्म हुआ था जिसका मतलब है की लीना चंदावरकर किशोर कुमार की पहली शादी में 1 साल की थी।

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर है जिन्होंने अपनी फिल्मों से लोगो के दिलो में जगह बनाई हैं। धर्मेंद्र ने सन 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी जब उनकी उम्र 19 वर्ष थी। जिसके बाद धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से प्यार करने लगे। लेकिन वह प्रकाश कौर को तलाक न दे सके। जिसके बाद धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपना लिया और साल 1979 में हेमा मालिनी से शादी कर ली। बता दे की धर्मेंद्र की पहली शादी के समय हेमा मालिनी की उम्र सिर्फ 6 साल थी।

सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जिन्होंने पहली शादी अमृता सिंह से 1991 में की थी। जिसके बाद सैफ अली खान ने अमृता से सन 2004 में तलाक ले लिया और सन 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली। करीना और सैफ अली खान का अफेयर 4 साल चला जिसके बाद इन्होने शादी का फैसला लिया। बता दे की जब सैफ अली खान की पहली शादी हुई थी तब करीना कपूर ११ साल की थी। सैफ अली खान करीना कपूर से 12 साल बड़े हैं।

जावेद अख्तर

बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने पहली शादी हनी ईरानी से साल 1972 में की थी। लेकिन हनी ईरानी से किसी वजह से उनका तलाक हो गया था। जिसके बाद साल 1984 में जावेद अख्तर ने अपने से 5 साल छोटी अभिनेत्री शबाना आजमी से की। बताया तो यह भी जाता हैं की जावेद अख्तर की पहली पत्नी से इसलिए तलाक हुआ क्योकि वह शबाना से प्यार कर बैठे थे।

यह भी पढ़े : डायरेक्टर साजिद खान पर करिश्मा का बड़ा आरोप, बहन से कहा था टॉप उतारो और की ऐसी हरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...