जब बिच सडक पर घाघरा पहनकर सड़क पर नाचने लगा यह कोरियोग्राफर, विडियो हुआ Viral मचाई सुनसनी I

Boy Dance Wearing Ghaghra (1)-compressed

सोशल मीडिया पर अक्सर आपको कई तरह के विडियो देखने को मिल जाएंगी I जिसमें डांस वीडियो काफी आम है जो कि लड़के लड़कियों द्वारा काफी की जाती है और इन को सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी किया जाता है I

इस समय एक विडियो वायरल हो रहा है जो कि हमारे देश का नहीं है I यह न्युयोर्क का है, आपको बता दें कि यहा पर सड़कों पर डांस करते हुए यह कोरियोग्राफर को देखा गया है, लेकिन इसमें हैरान करने की बात यह है कि उसने घाघरा पहन कर डांस किया है I

कोरियोग्राफर्स जैनिल मेहता ने अपने डांस के लिए फिल्म पुष्पा का पॉपुलर सॉन्ग शम्मी सामी को चुना है दस जिसके बाद गायक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जैनिल मेहताने स्टाग्राम पर अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘आखिरकार आ गया सामी सामी सॉन्ग! DUMBO में #meninskirts, ब्रुकलिन में गजब का माहौल देखने को मिला, स्पेशली तब, जब सामने खड़े सैकड़ों लोग तस्वीरें और वीडियो ले रहे थे.’

इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि कोरियोग्राफर ने एक शर्ट कमर के चारों ओर पीले रंग का दुपट्टा और एक सुंदर घाघरा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं I उसके बाद उन्होंने बीच सड़कों पर गजब का डांस किया है 22 वर्षीय नील ने दुनिया में बिना किसी की परवाह कि अपना दिल खोल कर डांस किया है, जो की लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है I इसको देखने के बाद कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है I आप भी इस विडियो को यहा और देख सकते है और अपनी राय कमेंट में दे सकते है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jainil Mehta (@jainil_dreamtodance)

Back To Top
error: Please do hard work...