आज हम आपको एक अरबपति के बारे में बताने जा रहे है, इन दिनों इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के बेडरूम में लेटे लेटे 10 अरब रुपये कमा लिए, जिसके बाद अब हर कोई इंग्लैंड के इस अरबपती की कहानी जानने को उत्सुक है की इस शख्स ने कैसे लेटे लेटे इतने पैसे कमा लिए।
तो चलिए हम आपको बताते है की कैसे इस शख्स ने इतने सारे पैसे कमा लिए, इस शख्स का नाम जॉनी बपफारहाट है और इन्होने इतने पैसे एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के करिये कमाए है। जॉनी की गिनती इंग्लैंड में अमीर युवाओं में होती है और जब साल 2020 में लॉकडाउन हुआ था तो बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे।
तब जॉनी ने अपनी गर्लफ्रेंड के बेडरूम में लेटे लेटे एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Hopin बनाया। इन्होने इस ऐप के लिए पहले फंड जमा किया और इसके बनते ही खूब पैसे कमाए, साल 2018 में उन्होंने अपनी प्रेमिका के बेडरुम में लेटे-लेटे ऐप की कोडिंग की थी। यह एप जूम कॉल की तरह है जिसमे लाइव वीडियो कॉल्स किये जा सकते है।
जब यह लांच हुआ तब साल भर के अंदर इसे 50 लाख से ज्यादा लोगो ने यूज़ किया और अब इस ऐप की वैल्यू 4 खरब 12 अरब 46 करोड़ 79 लाख 57 हजार रुपए से ज्यादा हो चुकी है। इस ऐप को बनाने के बाद अब जॉनी की गिनती अमीर लोगो में होती है।