आज जो मामला हम आपको बताने जा रहे है वह बहुत ही हैरान कर देने वाला है कोई किसी के साथ ऐसा भी कर सकता है क्या? इस मामले में एक पत्नी ने अपने पति को ऐसी दर्दनाक मौत देने का फैसला किया जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है। पर जब पति अपने बेड पर गया तो उसे कुछ शक हो गया जिस वजह से वह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। आईये जानते है पूरा मामला क्या है।

यह मामला ब्राजील का है और मीडिया में यह मामला छाया हुआ है। दरअसल एक पत्नी अपने पति को ओरल से*क्स के दौरान मौ-त के घाट उतारना चाहती थी। इस महिला ने अपने पति को मा*रने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट में जहर लगा लिया। जिससे इस महिला की जान पर भी बन आयी।
उस महिला ने से*क्स से पहले अपने प्राइवेट पार्ट में बहुत ही घातक जहर लगा लिया, ताकि से*क्स के दौरान इस घातक जहर से पति की मौ-त हो जाये। पर पति को अपनी पत्नी के ऊपर कुछ शक हो गया था इसलिए वह उसके जाल में आने से बच गया। इस मामले में उस पति ने पुलिस को बताया की ओरल से*क्स से पहले ही उसे कुछ अजीब सी स्मेल आ गई थी जिस वजह से उसे शक हुआ था।
जब उसकी पत्नी ने बार बार उसे ओरल से*क्स के लिए इंसिस्ट किया तो पति का शक और गहरा हो गया और वह अपनी पत्नी से दूर हो गया और उसे पास के ही एक डॉक्टर के पास ले कर गया तब वहाँ पता चला की महिला ने बहुत ज्यादा मात्रा में अपने प्राइवेट पार्ट में घातक जहर लगा रखा है। जिससे महिला के शरीर में काफी हद तक जहर फैल चूका है डॉक्टर ने कहा अगर थोड़ी देर ओर होती महिला को लाने में तो उसकी मौ-त भी हो सकती थी। जिस पति को वह मौ-त के घाट उतारना चाहती थी उसी ने उसी की जान बचाई।