अब दोबारा पेट्रोल मिलेगा इतना सस्ता कि लोगो को 90 के दशक का जमाना याद आ जाएगा, नितिन गडकरी ने की तैयारी

petrol rate

इस समय सभी लोग पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर काफी परेशान है I लेकिन डीजल पेट्रोल से जुडी एक खबर को आपको बताने जा रहे है, जिसमे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आने वाले 6 महीनों में वाहन निर्माता कंपनियां Flex Fuel वाले इंजन का निर्माण शुरू कर देगे I

यह इंजन Ethanol से भी चल सकेंगे, जिसके कारण आपको उसमे Petrol की जगह  Ethanol का उपयोग करना होगा I आपको बता दे की Ethanol Blended Fuel बनता है जो काफी सस्ता पड़ता है, Ethanol को पेट्रोल में भी मिलाया जाता है, लेकिन इसमे अभी इसकी मात्रा काफी कम होती है I

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को बताया की, ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे वादा किया है कि वे छह महीने के भीतर Flex Fuel वाहनों का विनिर्माण शुरू कर देंगे I उन्होंने ‘ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट’ को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन को 100 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से चलाने की योजना पर लगातार काम कर रही है I जिसके कर्ण आने वाले समय में ऐसे वाहन रोड पर आपको दिखाई देगे, जो इस इधन से चलते हो I

इथेनॉल को अभी पेट्रोल में 20 फीसदी मिलाया जाता है जिससे ये Blended Fuel बनता है और सामान्य पेट्रोल के मुकाबले ये करीब आधी कीमत पर मिलता है I बैठक में बताया गया की ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रबंध निदेशकों ने बताया की वे ऐसे वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का विनिर्माण शुरू करेंगे, जो एक से अधिक ईंधन से चल सकते हैं I

गडकरी के अनुसार जल्द ही भारत में 100 फीसदी वाहनों को एथेनॉल से चलाने के प्रयास किये जायेगे I उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हरित हाइड्रोजन और अन्य वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है I

वैकल्पिक ईंधन के रूप में होगा उपयोग

Flex Fuel Engine

फ्लेक्स-फ्यूल, गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के मिश्रण से मिलाकर इस नए इधन को बनाया जाएगा I यह एक वैकल्पिक ईंधन के रूप में पेश होगा, टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों ने पहले ही दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का विनिर्माण शुरू कर दिया है I

आपको बता दे की इस समय महाराष्ट्र में कई सारी जगहों पर इथेनॉल ब्लेंड वाला पेट्रोल मिल रहा है जिसकी कीमत 70 रुपये प्रति लीटर से भी कम बताई जा रही है, यदि ऐसा संभव हो पाया तो जल्द ही लोगो को बहुत सस्ता पेट्रोल विकल्प मिलने वाला है I

Back To Top
error: Please do hard work...