इस समय शादियों का वीडियो (Wedding Video) चल रहा है और दूल्हा दुल्हन के कहीं वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) भी हो रहे हैं I कई बार आप देखते हैं कि शादियों के समय इस तरह का हंसी मजाक होता है जो कि काफी यादगार बन जाता है I एक ऐसा ही मस्ती भरा दूल्हा दुल्हन का वीडियो इस समय अनुसार मीडिया पर वायरल हो रहा है I इसमें दुल्हन ने कैमरे के सामने धुले से ऐसा सवाल किया कि जिसके बाद सभी लोग सुनकर हैरान रह गए I
कई बार देखा जाता है, की दुल्हन अपनी शादी में शर्माती हुई दिखाई देती है I लेकिन कुछ दुल्हन अपने दुल्हे से बिलकुल भी नही शर्माती है I एक ऐसा ही विडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे एक दुल्हन अपने दुल्हे से शादी के मंडप में ही सवाल करने लग जाती है I
लेकिन दुल्हन ने जब सवाल किया तो, दूल्हे ने भी उसका पलट कर उसी अंदाज में जवाब दिया जिसे मौजूद रिश्तेदार और मेहमान सोच में पड़ गए लोग दूल्हे की तरफ देखने लगी कि वह क्या जवाब देगा I इसके बाद दूल्हे ने बहुत ही मस्ती के साथ दुल्हन को जवाब दिया इसे सुनकर दुल्हन की भी बोलती बंद हो गई I
दरअसल दुल्हन मंडप में सरेआम अपने दूल्हे से पूछा कि तुम शादी क्यों कर रहे हो I इस पर दोहरा सबसे पहले तो हमेशा फिर जवाब देते हैं क्योंकि मुझे शांति नहीं चाहिए I दूल्हे का ऐसा जवाब सुनकर दुल्हन की बोलती बंद हो गई वही यह सुनकर सभी मेहमान हंसने लग गये I
View this post on Instagram
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर prashanth_bionic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है I वीडियो को लोगों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है I वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है वही इंस्टाग्राम यूजर्स मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं I