अभी देखे जा रहा है वीडियो में एक दुल्हन ढोल पर कुछ इस तरह डांस (Dance Video) करना शुरु करती है कि शादी में आए मेहमान उस पर से नजर ही नहीं हटा पाते हैं। दुल्हन का यह दुल्हन का यह कमाल का डांस इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
शादी से जुड़े काफी वीडियोस (Viral Video) इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं ।इसमें दूल्हा –दुल्हन शादी के दौरान काफी रस्मों को निभाते नजर आते हैं .कुछ लोग बिंदास होकर सारी रस्मों को निभाते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते है जो कि अपने शादी में काफी शर्मीले दिखाई देते हैं ।हाल ही में एक दूल्हा – दुल्हन का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मंचाते नजर आ रहा है । वह अपने डांस के साथ जमकर नोट नोट उड़ाते नजर आ रही है ।
दूल्हे ने भी जमकर डांस से किया धमाल
वायरल हो रहा वीडियो शादी के बाद का बताया जा रहा है जहां दुल्हन अपने ससुराल वालों के सामने ढोल पर डांस करना शुरू कर देती है । उसके साथ कई और लड़कियां भी डांस करती दिखाई दे रही है। दुल्हन के डांस को देखकर दूल्हा भी उसके साथ मैदान में आ जाता है और दोनों मिलकर अपने डसे खूब धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं । दुल्हन का इस स्वैग ससुराल बस देखते ही रह जाते हैं।
वीडियो के अंत में दुल्हन के इस कमाल के डांस को देख कर दूल्हा भी उस पर नोटों की बारिश कर देता है। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर ipgiltz नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया। जिस पर अब तक काफी लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…