पहली बात तो हर लड़की अपनी शादी के लिए एक्साइटेड रहती है और जब बात हो उसकी वेडिंग ड्रेस की तो उसके लिए तो वह बड़ी ही एक्साइटेड होती है और अपनी शादी के कई दिनों पहले से वह इन सब चीजों की तैयारियां शुरू कर देती है ताकि शादी वाले दिन कोई परेशानी न आये। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की एक दुल्हन के साथ उसकी वेडिंग ड्रेस को लेकर अजीब गड़बड़ हो गयी।
जब दुल्हन को इस बारे में पता चला तो वह खुद हसने लगी और अब खुद दुल्हन ने पूरा मामला सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दुल्हन ने अपनी शादी के लिए एक शानदार ड्रेस बुक की। यह ड्रेस वाइट कलर की वेडिंग गाउन थी जिसमे क्रिस्टल लगे थे और निचे के घेर पर खूबसूरत फ्रिल लगी थी। पर जब दुल्हन के घर उस वेडिंग शॉप वाले ने ड्रेस भेजी तो वह हैरान रह गयी।
क्योकि यह ड्रेस बिलकुल भी वैसी नहीं थी जैसी उसने आर्डर की थी। न ही ड्रेस का कलर वाइट था और न ही उसमे क्रिस्टल थे और न ही वैसी फ्रिल थी। जिसके बाद गुस्साई दुल्हन ने पसंद की हुई ड्रेस और आर्डर पर आयी ड्रेस का फोटो भेज अपने पैसे वापस मांगे और कहा की यह वेडिंग ड्रेस बिलकुल अलग है मेरी पसंद की हुई ड्रेस से। अब आपकी इस गड़बड़ी के कारण मुझे फिर से ड्रेस तलाशनी होगी।
दुल्हन की इस नाराजगी के बाद शॉप वाले ने जवाब भेजा और उसमे जो लिखा था उसे सुनकर दुल्हन का ग़ुस्सा काफूर हो गया और वह हसने लगी। दरअसल ड्रेस बनाने वाली कंपनी ने मेल में लिखा, “आप कृपया ड्रेस को उल्टा करके सही तरीके से पहनें, ये वही ड्रेस है जो आपने पसंद की थी”। कंपनी ने ड्रेस उलटी करके भेजी थी और लड़की ने वैसे ही पहन कर देखि और नाराज हो गयी। जब सच्चाई सामने आयो तो कहने लगी कौन जनता था की वेडिंग ड्रेस का बहार का हिस्सा अंदर की और करके भेजेंगे यह ड्रेस वाकई बहुत सूंदर है।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…