देखे जा रहा है वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को बाइक पर बिठाकर कार के ऊपर से स्टंट करता नजर आ रहा है।
आजकल दूल्हा – दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई अनोखे तरीके अपनाते है। कुछ अपने डांस के जरिए शादी को यादगार बनाते हैं तो कुछ शादियों में दुल्हन शादी के जोड़ा पहने बुलेट पर निकल जाती है ।हाल ही में एक वीडियो ऐसा देखने को मिल रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी प्री वेडिंग शूट के दौरान बाइक पर बैठे स्टंट करते नजर आ रहे हैं इस तरह का नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
बाइक पर स्टंट करते दिखे दूल्हा दुल्हन
वायरल हो रहा है वीडियो प्री वेडिंग शूट के दौरान का है जहां दूल्हा –दुल्हन बाइक पर सवार हे और उनके सामने एक कार खड़ी हुई है। उनकी बाइक को क्रेन की मदद से बांध दिया जाता है और बाइक स्टंट करते हुए कार के ऊपर से चलकर जाती है इस तरह का सीन आपने फिल्मों में ही देखा होगा।
pre-wedding shoots – i’m getting this pic.twitter.com/Ynwf7Kxr6a
— Best of the Best (@bestofallll) October 27, 2022
इस तरह का सीन जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी से पहले से स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर @bestofallll नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया। जिस पर नेटीजंस जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं ।